Tue, Dec 16, 2025
Whatsapp

नमो-नमो की छुट्टी और जय भीम को दिल्ली पहुंचाने वाली है जनता, कुरुक्षेत्र में बोलीं मायावती

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 09th 2019 03:23 PM -- Updated: May 09th 2019 03:26 PM
नमो-नमो की छुट्टी और जय भीम को दिल्ली पहुंचाने वाली है जनता, कुरुक्षेत्र में बोलीं मायावती

नमो-नमो की छुट्टी और जय भीम को दिल्ली पहुंचाने वाली है जनता, कुरुक्षेत्र में बोलीं मायावती

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) कुरुक्षेत्र के मेला ग्राउंड में बसपा सुप्रीमो गठबंधन की रैली को संबोधित करने पहुंची। मायावती ने रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता नमो नमो की छुट्टी और जय भीम को दिल्ली पहुंचाने वाली है। मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी भी केंद्र की सत्ता से दूर चली जायेगी। इनकी नाटकबाज़ी काम नहीं आएगी। [caption id="attachment_293287" align="aligncenter" width="700"]Mayawati Rally मायावती के साथ गुफ्तगू करते राजकुमार सैनी[/caption] मायावती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हाथों में सत्ता रही है। उनकी गलत नीतियों की वजह से उनको सत्ता से बेदखल होना पड़ा है। कांग्रेस की हुकूमत में न बेरोजगारी दूर हुई और न ही गरीबी दूर हो पाई है। बाबा साहेब ने जो कानूनी अधिकार दिए वो भी कांग्रेस के शासन में नहीं मिला है। यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल को तबाह करने में जुटी हैं ममता बनर्जी, बांकुरा में बोले मोदी मायावती ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने जो अच्छे दिनों का वादा किया था, उसका एक चौथाई काम भी पूरा नहीं किया। GST और नोटबन्दी को गलत ढंग से लागू किया। रक्षा सौदे में भी भ्रष्टाचार की खबरे सुनने में आ रही है। [caption id="attachment_293285" align="aligncenter" width="700"]Mayawati Rally मायावती की रैली में उपस्थित लोग[/caption] मायावती ने कहा कि बसपा ने अति पिछड़ों को कानूनी अधिकार दिलाने का काम किया है। अगर बसपा केंद्र में सरकार आती है तो गरीब तबके को सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी देंगे। यह भी पढ़ेंराहुल गांधी के चुनाव लड़ने से रोक लगाने वाली याचिका खारिज


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK