Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सीएम खट्टर की इस बात के लिए की सराहना

Written by  Arvind Kumar -- February 15th 2020 12:45 PM -- Updated: February 15th 2020 12:47 PM
कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सीएम खट्टर की इस बात के लिए की सराहना

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सीएम खट्टर की इस बात के लिए की सराहना

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने बजट पर चर्चा के लिए बुलाए गए प्री बजट सत्र को लेकर की गई मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस चर्चा में विधायक अपने-अपने सुझाव रख सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बजट सत्र लंबा होने से विधायकों को अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने का मौका मिलेगा। चौधरी रणजीत सिंह अपने आवास पर आज मीडिया से रूबरू हो रहे थे। [caption id="attachment_389219" align="aligncenter" width="700"]Cabinet Minister Ranjit Singh Chautala praised CM Khattar कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सीएम खट्टर की इस बात के लिए की सराहना[/caption] कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा द्वारा निर्दलीयों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो निर्दलीयों की बैसाखी पर चल रही सरकार गिरने का दावा कर रहे हैं, उनके शासन में निर्दलीयों को पैसों से खरीदा जाता था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच है कि केवल निर्दलीयों को कैसे से ही काबू किया जा सकता है। उन्होंने कहा सभी निर्दलीय विधायकों ने अपने सिद्धांतों की वजह से बिना कोई रिश्वत लिए मौजूदा सरकार को समर्थन दे रखा है। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने कहा कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है और लोगों को भरोसा है कि सरकार उनके लिए काम कर रही है। 100 दिन के शासनकाल में कई महत्वपूर्ण फैसले मौजूदा सरकार ने लिए हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए आयोजित बिजली पंचायतों को लेकर उन्होंने कहा कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सही समय पर बिजली बिल भरने वालों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए नई घोषणा की जा सकती है। यह भी पढ़ें: खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की छापेमारी, अधिकारियों की जमकर ली क्लास

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...