Wed, Aug 13, 2025
Whatsapp

ये है इंडिया का कैलेंडर ब्वॉय: 100 सालों का कैलेंडर मुंह जुबानी याद...पलक झपकते ही बताता है दिन, महीना और तारीख

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 13th 2022 03:15 PM -- Updated: February 13th 2022 03:49 PM
ये है इंडिया का कैलेंडर ब्वॉय: 100 सालों का कैलेंडर मुंह जुबानी याद...पलक झपकते ही बताता है दिन, महीना और तारीख

ये है इंडिया का कैलेंडर ब्वॉय: 100 सालों का कैलेंडर मुंह जुबानी याद...पलक झपकते ही बताता है दिन, महीना और तारीख

चरखी दादरी: जब हौसला बना लिया उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। ये लाइनें चरखी दादरी के गांव पालड़ी के पहली कक्षा के छात्र विवान शर्मा पर बिलकुल फिट बैठती हैं। विवान शर्मा को जबरदस्त याददाश्त की वजह से वह एक सौ साल की छोटी-बड़ी घटनाक्रमों की तिथि भी पलक झपकते ही बताता हैं। इस हुनर की वजह से कैलेंडर ब्वॉय के रूप उसकी पहचान बन गई है। दरअसल चरखी दादरी के गांव पालड़ी निवासी विवान शर्मा गांव चरखी स्थित एससीआर स्कूल का छात्र रहा है। परिजनों का कहना है कि जैसे ही उनको बेटे की प्रतिभा की जानकारी हुई तो विश्वास ही नहीं हुआ कि विवान कैसे एक सौ सालों का कलैंडर पलक झपकते ही बता देता है। स्कूल चेयरमैन विरेंद्र फौगाट सहित स्कूल स्टाफ ने विवान से कैलेंडर वर्ष के कुछ सवाल पूछे। जवाब सुनकर वे भी दंग रह गए। उन्होंने कहा कि विवान के कैलेंडर के विषय में जानकारी विश्व में अनोखी है। उसकी याददाश्त असामान्य है। calendar boy from charkhi dadri vivaan sharma reply day month and date of 100 years विवान का दिमाग जिस तीव्रता से दौड़ता है, उसे देख कोई भी भौचका रह जाए। विवान को 2001 से 2100 तक का केलैंडर मुंहजुबानी याद है। पिछले 21 सालों से लेकर आने वाले 79 सालों में कब कौन सी तिथि पर कौन सा दिन है, या किस माह के कौन से दिन कौन सी तारीख है, यह बताना उसके लिए चंद सेकेंडों का काम है। 2001 से सितंबर 2014 तक कोरबा से लेकर विश्व में हुई घटनाएं कब, किस तिथि, माह व दिन में घटित हुई, यह बताने में भी उसे महज पलक झपकाने भर का वक्त लगता है। विवान के इस हुनर के कायल दोस्त, सहपाठी, स्कूल के टीचर व पहचानने वालों ने उसे कैलेंडर ब्वॉय कहते है। calendar boy from charkhi dadri vivaan sharma reply day month and date of 100 years विवान के पिता शंकर शर्मा इस समय झारखंड के आरबीएल बैंक में इंजीनियर सेल्स मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि विवान के सौ सालों का कैलेंडर बताने की दो माह पहले ही जानकारी मिली है। घर में कभी किसी बात को लेकर चर्चा होती तो तुरंत तारीख व वार बताता। उन्हें कोई तरीख याद नहीं होती तो विवान तुरंत बता देता। ऐसे में उससे पिछले व अगले सालों के बारे में पूछा तो तुरंत बता दिया। पिता बेटे की इस प्रतिभा को भगवान का गिफ्ट मानते हैं। विवान की मां अर्पना शर्मा ने बताया कि बेटे के हुनर की जानकारी मिली तो उसे प्रेक्टिस करवाई गई। पिछले दो सालों व आगे के दस सालों की दिन व वार तुरंत बता देता था। धीरे-धीरे आने वाले सालों के बारे में प्रश्न किए तो वह बताता गया। विवान को एक सौ सालों का कलैंडर पूरी तरह से याद है और दो सैकेंड में जवाब देता है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK