Wed, May 8, 2024
Whatsapp

एक माह से लापता बीएसएफ जवान, तलाश में बच्चों समेत दर-दर की ठोकरें खा रही पत्नी

Written by  Vinod Kumar -- May 12th 2022 12:08 PM
एक माह से लापता बीएसएफ जवान, तलाश में बच्चों समेत दर-दर की ठोकरें खा रही पत्नी

एक माह से लापता बीएसएफ जवान, तलाश में बच्चों समेत दर-दर की ठोकरें खा रही पत्नी

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: देश की सीमा की रक्षा करने वाले गायब बीएसएफ के जवान को पुलिस एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं ढूंढ पा रही है। जवान की पत्नी व बच्चे पुलिस थानों से लेकर व प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं। हालांकि पुलिस द्वारा दो माह से गायब जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर औपचारिकता तो पूरी कर दी गई, लेकिन आगे ठोस कार्रवाई नहीं होने से जवान की पत्नी बच्चों सहित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। बता दें कि चरखी दादरी के चम्पापुरी क्षेत्र निवासी बीएसएफ के जवान सहभगवान गत 13 मार्च को एक माह की छुट्टी पर घर आया था। घर आने के बाद जवान 22 मार्च को अंबाला कैंट में ऑफिस कार्य के लिए निकला था और उसके अगले दिन परिजनों को फोन पर बताया कि वह शाम तक लौट आएगा। जवान जब शाम को भी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको फोन करने की कोशिश की लेकिन फोन पर संपर्क नहीं हो पाया। charkhi dadri, BSF jawan, missing, ambala हालांकि परिजनों द्वारा कई स्थानों पर तलाश भी की, लेकिन कोई अता-पता नहीं लगा। हताश होकर जवान की पत्नी भगवन्ती देवी बच्चों सहित पुलिस के पास पहुंची और पूरी जानकारी से अवगत करवाया। जहां उसे कुछ दिन इंतजार करने बात कह बैरंग लौटा दिया। काफी दौड़-धूप करने के बाद सिटी पुलिस ने 14 अप्रैल को जवान सहभगवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। जिसके बाद से पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जवान की पत्नी अपने बच्चों संग पुलिस थानों व अधिकारियों के चक्कर काटती रही है, लेकिन कार्रवाई तो दूर, आश्वासन तक नहीं मिला। ऐसे में जवान परिवार के सामने रोटियों के लाले पड़े हुए हैं। charkhi dadri, BSF jawan, missing, ambala तीन बेटियों व एक बेटे के साथ पत्नी कर रही है इंतजार चरखी दादरी निवासी सहभगवान वर्ष 2001 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। इस समय उसकी पोस्टिंग गुजरात के भुज क्षेत्र में है। बीएसएफ में हैड कांस्टेबल सहभगवान की तीन बेटियां व एक बेटा है जो पत्नी के साथ चरखी दादरी के चंपापुरी में रहते हैं। जवान के घर आने की बाट जोह रहे पत्नी व बच्चे बार-बार घर के गेट पर आते हैं, शायद सहभगवान लौट आए। जवान पत्नी भगवन्ती व बेटी अर्चना ने बताया कि कई बार अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। charkhi dadri, BSF jawan, missing, ambala गुमशुदगी का केस दर्ज किया, तलाश शुरू वहीं, मामले पर डीएसपी हैडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि जवान की पत्नी द्वारा शिकायत देने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जवान की तलाश में एक टीम को दिल्ली भेजा जाएगा, ताकि वहां उसके खाते से निकला गए पैसों के बारे जानकारी मिली सके। वहीं पुलिस द्वारा जवान की तलाश के लिए पूरी कोशिश की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...