Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

स्कूल जाने के लिए बस पर चढ़ रहा था मासूम, पहिए के नीचे आने से मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 20th 2019 02:07 PM
स्कूल जाने के लिए बस पर चढ़ रहा था मासूम, पहिए के नीचे आने से मौत

स्कूल जाने के लिए बस पर चढ़ रहा था मासूम, पहिए के नीचे आने से मौत

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर के थाना छप्पर इलाके में एक तीन साल के मासूम के स्कूल बस के पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मासूम स्कूल जाने के लिए बस पर चढ़ने वाला था कि बस चालक ने बस को चला दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच आरंभ कर दी है। [caption id="attachment_320326" align="aligncenter" width="700"]Children Killed 2 स्कूल जाने के लिए बस पर चढ़ रहा था मासूम, पहिए के नीचे आने से मौत[/caption] गौरतलब है कि ऐसे हादसे पहले भी कई बार हुए हैं लेकिन उसके बावजूद इन मामलों में कोई भी समाधान नहीं हुआ और आज भी लापरवाही की भेंट इकलौता बेटा विरेंन मौत की नींद सो गया। हालांकि परिवार के लोग भले ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करना चाह रहे हो लेकिन सवाल उठता है कि ऐसी लापरवाही स्कूल की तरफ से क्यों बरती जा रही थी। यह भी पढ़ेंनिर्दई मां ने बेटी को पैदा होते ही गंदे नाले में फेंका, कुत्तों ने बचाया (Video)

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK