Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

punjab assembly election: टिकट ना मिलने से बगावत पर उतरे सीएम चन्नी के भाई, सिद्धू पर लगाए ये आरोप

Written by  Vinod Kumar -- January 16th 2022 03:15 PM -- Updated: January 16th 2022 03:33 PM
punjab assembly election: टिकट ना मिलने से बगावत पर उतरे सीएम चन्नी के भाई, सिद्धू पर लगाए ये आरोप

punjab assembly election: टिकट ना मिलने से बगावत पर उतरे सीएम चन्नी के भाई, सिद्धू पर लगाए ये आरोप

punjab assembly election: पंजाब में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सभी पार्टियां दाव पेंच खेल रही है। इसी बीच कांग्रेस मुश्किल में घिरती नजर आ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह चन्नी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस ने पिछले कल अपने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की थी। कांग्रेस की ओर से घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में चन्नी के भाई का नाम शामिल नहीं था। इसके बाद ही उन्होंने चुनाव निर्दलीय लड़ने की घोषणा की है। मनोहर सिंह चन्नी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि वो बस्सी पठाना सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रधान नवजोत सिंह ने उन्हें टिकट नहीं मिलने दिया। मुख्यमंत्री के भाई ने कैबिनेट मंत्री गुरकीरत कोटली के खिलाफ भी भड़ास निकली। चन्नी के भाई अपने इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चन्नी बस्सी पठाना से अपने भाई डॉ. मनोहर सिंह को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके भाई ने चुनाव लड़ने के लिए सीनियर मेडिकल अफसर पद से सेवामुक्ति तक ले ली थी। आदमपुर से सीएम खुद या फिर रिश्तेदार मोहिंदर केपी को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन वहां भी सिद्धू की इच्छा के मुताबिक सुखविंदर कोटली को टिकट दे दी गई। वहीं, उधर बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा विधानसभा सीट से पार्टी टिकट दिए जाने से नाराज यहां के कांग्रेसी विधायक हरजोत कमल भाजपा में शामिल हो गए। मालविका का टिकट अनाउंस होने के दो घंटे बाद हरजोत कमल ने चंडीगढ़ में BJP की सदस्यता ग्रहण की।


Top News view more...

Latest News view more...