Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

इन्वेस्टर्स मीट की समीक्षा बैठक, सीएम बोले- MoU पर कार्य शुरू करें अधिकारी

Written by  Arvind Kumar -- November 16th 2019 12:41 PM
इन्वेस्टर्स मीट की समीक्षा बैठक, सीएम बोले- MoU पर कार्य शुरू करें अधिकारी

इन्वेस्टर्स मीट की समीक्षा बैठक, सीएम बोले- MoU पर कार्य शुरू करें अधिकारी

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन्वेस्टर्स मीट की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गहन चर्चा करने के उपरांत आगामी रूपरेखा तैयार की। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि प्रदेश में निवेश के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों पर शीघ्र ही धरातल पर कार्य आरम्भ करने की दिशा में वे सक्रिय रूप से कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक प्रमुख व्यवसाय समूहों के साथ नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं ताकि कम्पनी को उनकी परियोजनाओं के लिए स्वीकृतियां प्रदान करने की प्रक्रिया में हो रही प्रगति पर निरंतर सम्पर्क रखा जा सके। इसके अतिरिक्त प्रस्तावित बड़ी परियोजनाओं के लिए भी विशेष समर्पित अधिकारी तैनात किए जाएं, जो विभिन्न स्वीकृतियों के बारे में जानकारी रख सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी भूमि को मिलाकर भूमि बैंक स्थापित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएं ताकि संभावित निवेशकों को उनकी मांग के अनुरूप शीघ्र भूमि उपलब्ध करवाई जा सक। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो भूमि बैंक के समुचित समन्वय के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं। [caption id="attachment_360357" align="aligncenter" width="700"]Jairam Thakur 2 (1) इन्वेस्टर्स मीट की समीक्षा बैठक, सीएम बोले- MoU पर कार्य शुरू करें अधिकारी[/caption] जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक 92819 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें से 89302 करोड़ रुपये के 610 समझौता ज्ञापनों को हिम प्रगति पोर्टल पर अपलोड किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एम.ओ.यू. को इस पोर्टल अपलोड किया जाए क्योंकि समझौता ज्ञापनों की स्थिति जानने का यही एकमात्र माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो नई नीतियां तैयार की है, उन्हें विभाग अधिसूचित करें ताकि निवेशकों को अपनी औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने में सरकार की ओर से दिए जा रहे प्रोत्साहनों का लाभ मिल सके। यह भी पढ़ेंश्री रेणुका जी मेले का समापन, मुख्यमंत्री ने की समापन समारोह में शिरकत उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन ऐजेंसी स्थापित करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 27 दिसम्बर, 2019 को प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर होने वाले समारोह से पूर्व 10 हजार करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं पर कार्य आरम्भ हो जाएं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...