Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हिमाचल एप्पल फेस्टिवल-2019 का शुभारंभ

Written by  Arvind Kumar -- September 28th 2019 11:11 AM -- Updated: September 28th 2019 11:12 AM
हिमाचल एप्पल फेस्टिवल-2019 का शुभारंभ

हिमाचल एप्पल फेस्टिवल-2019 का शुभारंभ

शिमला। सेब हिमाचल प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और सेब के बागीचे पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता भी रखते हैं। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज पर्यटन और बागवानी विभागों के संयुक्त तत्वावधान से यहां गेयटी थियेटर में हिमाचल एप्पल फेस्टिवल-2019 के शुभारम्भ अवसर पर कही। [caption id="attachment_344448" align="aligncenter" width="700"]CM Jairam Thakur 1 राजधानी शिमला में हिमाचल एप्पल फेस्टिवल-2019 का शुभारंभ[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बागवानों ने आधुनिक तकनीकों को अपनाया है, जो वरदान साबित हुई हैं, जिसके कारण उन्हें अपने उत्पाद के अच्छे मूल्य मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ सेब उत्पादकों को सेब की नवीनतम किस्मों को अपनाने पर भी ध्यान केन्द्रित करना चाहिए ताकि वे विदेश व देश के अन्य हिस्सों से आ रहे सेब के साथ मुकाबला कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेब की गुणवत्ता में सुधार लाने व इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विभाग ने हिमाचल एप्पल फेस्विल के विषय वस्तु के रूप में अपनाया है, जिससे राज्य की आर्थिकी में सेब के महत्व का पता चलता है। उन्होंने कहा कि सेब के बागीचे पर्यटकों को आकर्षित करने में अतिरिक्त भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि इससे उन्हें यहां की नैसर्गिक सुन्दरता के अलावा स्वास्थ्यवर्द्धक जलवायु में कुछ यादगार पल बिताने का अवसर भी मिलेगा। [caption id="attachment_344451" align="aligncenter" width="700"]CM Jairam Thakur 4 राजधानी शिमला में हिमाचल एप्पल फेस्टिवल-2019 का शुभारंभ[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जलवायु फूलों की खेती के लिए भी अनुकूल हैं और यह सन्तोष की बात है कि हमारे किसान बड़े पैमाने पर इसे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि फूलों की खेती के लिए बड़ा बाजार उपलब्ध है, इसलिए अपनी आय में वृद्धि लाने के लिए किसानों को पुष्प उत्पादन की ओर भी मुड़ना चाहिए। [caption id="attachment_344449" align="aligncenter" width="700"]CM Jairam Thakur 2 राजधानी शिमला में हिमाचल एप्पल फेस्टिवल-2019 का शुभारंभ[/caption] मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य पर्यटन विभाग एवं होटल मैनेजमैंट, कैटरिंग व न्यूट्रिशन संस्थान, कुफरी (शिमला) द्वारा तैयार किए गए एप्पल केक को भी काटा। यह केक 4.5 फुट गुणा 3.5 फुट आकार तथा 200 किलो वजन तैयार किया गया था। इसे इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े एप्पल केक के रूप में दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में भी लागू होगा NRC, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए संकेत ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...