विधानसभा गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने की घटना की सीएम जयराम ने की निंदा, कहा: पकड़े जाएंगे आरोपी
धर्मशाला विधानसभा भवन के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस तरह की चीजों को अंजाम देने वाले लोग नाकाम होंगे। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। हम आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिश करेंगे।
हम शांतपूर्ण माहौल में रहने वाले लोग हैं। सब लोग शांति बनाए रखे। ऐसे लोगों का पर्दाफाश होना चाहिए। इस तरह की घटनाओं का अंजाम देने का दौर लंबा नहीं चल पाएगा। आखिर में ये लोग पकड़े जाएंगे।हिमाचल सौहार्दपूर्ण राज्य है और यहां शांति कायम रहनी चाहिए। धर्मशाला में हुई घटना के दोषी जहां भी होंगे उन्हें शीघ्र पकड़ा जाएगा। उन लोगों का यह कायरतापूर्ण दौर अब अधिक नहीं चलेगा। निश्चित तौर पर इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/3CazfkTODZ — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) May 8, 2022
वहीं, अपने ट्वीट में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला परिसर के गेट पर रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाने वाली कायरतापूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं। इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र होता है। यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है। इसी का फायदा उठाकर इस कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस घटना की फौरन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मैं उन लोगों को कहना चाहूंगा की रात के अंधेरे में नहीं दिन के उजाले में सामने आए।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित विधानसभा के मेन गेट पर आज सुबह खालिस्तान के समर्थन में झंडे और पोस्टर लगाए गए थे। इसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। सबसे पहले इन झंडों और पोस्टर को धर्मशाला के स्थानीय लोगों ने देखा और इस बात की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी।
प्रशासन ने फौरन झंडे और पोस्टर के साथ साथ दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में लिखे गए नारों को भी हटवा दिया। कांगड़ा के एसपी कुशल शर्मा ने कहा कि देर रात या सुबह इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने फौरन विधानसभा गेट से खालिस्तानी झंडे हटवा दिए हैं।इसी का फायदा उठाकर यह कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस घटना की त्वरित जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मैं उन लोगों को कहना चाहूंगा कि यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं। — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) May 8, 2022
एसपी कांगड़ा ने कहा कि यह बाहर से आए किसी पर्यटक की हरकत हो सकती है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि पुख्ता तौर पर अभी तक ये जानकारी नहीं है कि ये हरकत किसने की है।