Tue, Jun 17, 2025
Whatsapp

विपक्ष की रगों में है साम्प्रदायिकता, धर्म के आधार पर कांग्रेस ने करवाया था देश का बंटवारा और सिख दंगे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 04th 2022 08:58 PM
विपक्ष की रगों में है साम्प्रदायिकता, धर्म के आधार पर कांग्रेस ने करवाया था देश का बंटवारा और सिख दंगे

विपक्ष की रगों में है साम्प्रदायिकता, धर्म के आधार पर कांग्रेस ने करवाया था देश का बंटवारा और सिख दंगे

चंडीगढ़/अभिषेक तक्षक: हरियाणा विधानसभा में आज धर्मांतरण निवारण विधेयक पेश किया गया। इस दौरान सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया। कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने विधेयक की प्रतियां फाड़ डाली। इस पर स्पीकर ने कादियान को पूरे सत्र से निष्कासित कर दिया। पूरे घटनाक्रम के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने कहा देश का बंटवारा और 1984 में सिख दंगे धर्म के आधार पर कांग्रेस ने करवाए। सांप्रदायिकता विपक्ष के जेहन में है और इसलिए इस तरह की यह बातें उठाते रहते हैं। Prevention of Conversion Bill विज ने विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन निवारण विधेयक, 2022 के सदन में प्रस्तुत होने के संबंध में कहा कि बिल में हिंदू, मुस्लिम और ईसाई का कोई भी जिक्र नहीं है। बिल में केवल लालच और भय दिखाकर धर्म परिवर्तन करवाने पर बात कही गई है। विज ने विपक्ष से कहा कि वे इस बिल को पढ़ कर देखें कि बिल में हिंदू-मुस्लिम कहां लिखा है। गृह मंत्री ने कहा कि हर आदमी को अपने धर्म को मानने का अधिकार है, लेकिन डर, प्रलोभन या किसी कपट के जरिए धर्म परिवर्तन का अधिकार किसी को नहीं है। haryana budget session विज ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी जान से सांप्रदायिकता को निकाल दो। इस बिल में एक धर्म से दूसरे धर्म की बात हुई है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का बंटवारा हिंदू व मुसलमान के आधार पर हुआ जो एक शाश्वत सत्य है। anil vij Prevention of Conversion Bill


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK