Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

हरियाणा में हर रोज हो रही तीन हत्याएं, पांच दुष्कर्म और दस अपहरण : सुरजेवाला

Written by  Arvind Kumar -- June 27th 2019 03:30 PM -- Updated: June 27th 2019 03:32 PM
हरियाणा में हर रोज हो रही तीन हत्याएं, पांच दुष्कर्म और दस अपहरण : सुरजेवाला

हरियाणा में हर रोज हो रही तीन हत्याएं, पांच दुष्कर्म और दस अपहरण : सुरजेवाला

चंडीगढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस के राष्‍ट्रीय मी‍डिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि भाजपा राज में हरियाणा गुंडाराज व संगठित अपराध का गढ़ बन गया है, जहां हर रोज तीन हत्‍याएं, पांच दुष्‍कर्म और दस से अधिक अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। फरीदाबाद में हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता व नेता विकास चौधरी की दिन-दहाड़े हत्या की कड़ी निंदा करते हुए सुरजेवाला ने कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है, गुंडे-बदमाशों व अराजक तत्वों का बोल बाला है और इस माहौल के लिए सिर्फ खट्टर सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने विकास चौधरी पर हमले की निष्पक्ष जांच व दोषियों को सख्त क़ानूनी सज़ा की मांग करते हुए कांग्रेस पार्टी व अपनी ओर से पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त की। [caption id="attachment_312094" align="aligncenter" width="700"]dead body हरियाणा में हर रोज हो रही तीन हत्याएं, पांच दुष्कर्म और दस अपहरण : सुरजेवाला[/caption] स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के अधिकृत आंकड़ों के हवाले से सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में मई 2018 से अप्रैल 2019 के बीच हत्या के 1,087, दुष्कर्म के 1,681, अपहरण के 3,763, डकैती के 310, भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत 1,08,449 संज्ञेय केस दर्ज हुए। यानी प्रदेश में हर रोज लगभग तीन हत्याएं, पांच दुष्‍कर्म, दस से अधिक अपहरण और लगभग एक डकैती की घटनाएं हुईं, जिनसे प्रदेश के बिगड़े हालात का पता चलता है। यह भी पढ़ें : VIDEO : हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोलियों से भूनकर हत्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कांग्रेस नेता की हत्या के चार घंटे बाद भी इस घटना के बारे में जानकारी नहीं होने के बयान पर घोर आपत्ति दर्ज करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि यह बयान अत्यंत ही संवेदनहीन, गैर जिम्मेदाराना और सत्ता के नशे में चूर घमंड की पराकाष्ठा है। यह बेहद ही चिंता का विषय है की मुख्यमंत्री को पूरे देश में चर्चा का विषय बने इस मामले की जानकारी नहीं है जबकि मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय भी है और राज्य में अपराध नियंत्रण नहीं कर पाने की उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर को नैतिक आधार पर तुरन्त इस्तीफा देना चाहिये। [caption id="attachment_312096" align="alignleft" width="150"]Surjewala 2 हरियाणा में हर रोज हो रही तीन हत्याएं, पांच दुष्कर्म और दस अपहरण : सुरजेवाला[/caption] सुरजेवाला ने कहा कि रिकॉर्ड की बात है कि प्रदेश सरकार सत्ता के घमंड में अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय उल्टा अपराधियों को ही संरक्षण दे रही है, जिसका जीता-जागता उदहारण लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के मंत्री मनीष ग्रोवर का अपने साथ हिस्ट्रीशीटर को साथ लेकर मतदान केंद्र में गुंडागर्दी करने का है। जब प्रदेश सरकार में मंत्री जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग ऐसा आचरण करेंगे तो अपराधियों के हौसले बुलंद होना स्वाभाविक ही है। यह भी पढ़ें : फरीदाबाद में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं, मुख्यमंत्री को खबर ही नहीं! सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दिनों ऐसे एक नहीं अनेकों मामले हुए जिससे साफ पता चलता है कि प्रदेश में केवल अपराधी ही नहीं, भाजपा के नेता भी गुंडागर्दी की राह पर चल रहे हैं। चाहे वो रेवाड़ी में भाजपा नेता द्वारा एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की बात हो, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन द्वारा बिजली अधिकारी को धमकी दी हो या जींद में हरियाणा सरकार के अन्य चेयरमैन द्वारा सड़क की मांग करने पर एक युवक को जूतों से मारने की धमकी देने की बात हो, इन सब मामलों से साफ़ पता चलता है कि प्रदेश अपराधों का गढ़ बन गया है और भाजपा नेता खुद अपराधों में संलिप्त हैं।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...