Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

सुरजेवाला का खट्टर पर पलटवार, कहा- चिड़ने और खीजने से सच्चाई नहीं बदलेगी

Written by  Arvind Kumar -- May 03rd 2020 09:02 AM
सुरजेवाला का खट्टर पर पलटवार, कहा- चिड़ने और खीजने से सच्चाई नहीं बदलेगी

सुरजेवाला का खट्टर पर पलटवार, कहा- चिड़ने और खीजने से सच्चाई नहीं बदलेगी

पंचकूला। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ₹50 करोड़ के जहाज़ और ₹30 करोड़ के हेलीकॉप्टर से पांव नीचे न रखने वाले एक झूठे फ़कीर मुख्यमंत्री ने हरियाणा की जनता पर ₹2,000 करोड़ का जज़िया टैक्स लगने के सवाल पर आज मुझपर खूब खीज मिटाई। सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर साहब चिड़ने और खीजने से सच्चाई तो न बदल जाएगी। हरियाणा की जनता पर पेट्रोल पर ₹1 व डीज़ल पर ₹1.10 प्रति लीटर पर टैक्स लगाना छोटी बात नहीं। ₹9,225 करोड़ सालाना आप वसूलते हैं इसी टैक्स से। हरियाणा की जनता पर 171 करोड़ रुपए आवागमन यानी बस का किराया बढ़ाना छोटी बात नहीं है। Congress Leader Randeep Surjewala Attacks on CM Manohar Lal कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि आपने तो सब्जी और फल वालों व गृहणियों को भी नहीं बख्शा। 2% टैक्स उन पर भी लगा दिया और रही बात बतौर विधायक के मेरी तनख्वाह और पेंशन की आपको अभी 5.5 साल ही विधायक बने हुए हुए हैं और मैं 18 साल से हरियाणा का विधायक रहा हूँ। विधायकों/पूर्व विधायकों, मुख्यमंत्री/ पूर्व मुख्यमंत्रियों को तनख़्वाह/पेन्शन देने का हरियाणा सरकार का क़ानून है, आपका अहसान नहीं और ये मुझे अकेले नहीं मिलती, आप भी लेते हैं। खुद के बतौर मुख्यमंत्री और विधायक के ₹6-8 करोड़ तनख़्वाह/भत्तों का हिसाब कब देंगे?‬ ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...