Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

सुरजेवाला अनाज मंडी पहुंचे तो सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, एक-दूसरे से 'चिपककर' खड़े थे लोग

Written by  Arvind Kumar -- April 22nd 2020 05:31 PM
सुरजेवाला अनाज मंडी पहुंचे तो सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, एक-दूसरे से 'चिपककर' खड़े थे लोग

सुरजेवाला अनाज मंडी पहुंचे तो सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, एक-दूसरे से 'चिपककर' खड़े थे लोग

जींद। कोरोना से लड़ने का सोशल डिस्टेंसिंग कारगर हथियार है। इसे लेकर सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है और एक दूसरे से उचित दूरी बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि कोरोना का फैलाव ना हो। लेकिन लगता है नेताओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए पहले तो इनेलो नेता अभय चौटाला ने अनाज मंडी में जाकर वहां किसानों को इकट्ठा किया और उनकी समस्याएं सुनी। वहीं अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी कुछ ऐसा ही किया है। उचाना हल्के की उचाना मंडी में गेहूं की खरीद का जायजा लेने आए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला दूर-दूर तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आए। उन्होंने वहां लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान भी रणदीप सुरजेवाला लोगों से घिरे हुए थे। हालांकि सुरजेवाला और अभय चौटाला किसानों की समस्याएं जानने पहुंचे थे लेकिन ऐसे समय में जब कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है तो उस वक्त में सोशल डिस्टेंसिंग का पालना होना चाहिए था। ताकि कोरना का ज्यादा फैलाव ना हो। लेकिन यहां पर बिल्कुल इसके उलट हो रहा है। [caption id="attachment_402274" align="aligncenter" width="787"]Congress Leader Randeep Surjewala | Social Distancing in Grain Market सुरजेवाला अनाज मंडी पहुंचे तो सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, एक-दूसरे से 'चिपककर' खड़े थे लोग[/caption] उचाना मंडी में सुरजेवाला के निशाने पर सीएम मनोहर लाल से लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर रहे। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तीन महीने पहले ही यह बात रखी थी कि सरकार गेहूं की खरीद नहीं करने वाली है। इसका आभास तब हो गया था जब उन्होंने बजट पेश किया था। फूड कारर्पोरेशन का 75 हजार करोड़ बजट कम कर दिया था। हरियाणा, पंजाब की मंडियों को बंद करने का षडयंत्र रचा जा रहा है ताकि उन्हें समर्थन मूल्य पर खरीद न करनी पड़े। सरकार को यह बात भी पता है कि बिना आढ़ती के खरीद नहीं हो सकती है। सरकार आढ़ती, किसान का जो गठजोड़ है उसे तोड़न चाहती है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...