
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कुल 34 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पुडुचेरी में लोकसभा की 34 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं।

सूची के मुताबिक पार्टी ने अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर को फतेहपुर सीकरी से उम्मीदवार बनाया है, हालांकि पहले उन्हें मुरादाबाद से उम्मीदवार घोषित किया गया था। अब मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है।
इस लिस्ट में इन उम्मीदवारों के नाम हैं:-
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, संबित पात्रा को यहां से मैदान में उतारा
इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए छह बार में कुल 148 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।