Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हरियाणा विधानसभा सत्र: हिसार-स्याहड़वा फोरलेन का निर्माण एक साल में होगा पूरा, पलवल में बनेगा इंटरचेंज

Written by  Vinod Kumar -- December 17th 2021 06:07 PM -- Updated: December 17th 2021 06:08 PM
हरियाणा विधानसभा सत्र: हिसार-स्याहड़वा फोरलेन का निर्माण एक साल में होगा पूरा, पलवल में बनेगा इंटरचेंज

हरियाणा विधानसभा सत्र: हिसार-स्याहड़वा फोरलेन का निर्माण एक साल में होगा पूरा, पलवल में बनेगा इंटरचेंज

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एक सवाल के जवाब में बताया कि हिसार की दक्षिणी पैरिफरी सड़क हिसार-मंगाली-स्याहड़वा फोरलेन का निर्माण एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। [caption id="attachment_559332" align="alignnone" width="300"]Haryana Vidhan Sabha session, dushyant chautala Syahadwa Fourlane., हरियाणा विधानसभा सत्र, विधानसभा शीतकालीन सत्र, दुष्यंत चौटाला दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो)[/caption] डिप्टी सीएम ने बताया कि उक्त सड़क पर करीब 1114.95 लाख रुपए खर्च होंगे। हिसार मे लक्ष्मीबाई चौक से मलिक चौक तक सड़क पर 213.77 लाख रुपए खर्च करके कार्य को 14 जुलाई 2021 तक पूरा कर लिया गया है। [caption id="attachment_559333" align="alignnone" width="300"]Haryana Vidhan Sabha session, dushyant chautala Syahadwa Fourlane., हरियाणा विधानसभा सत्र, विधानसभा शीतकालीन सत्र, दुष्यंत चौटाला दुष्यंत चौटाला[/caption] इसी प्रकार, डाबड़ा चौक से दक्षिणी पैरिफरी सड़क तक की सड़क के निर्माण कार्य को 26 जून 2021 तक पूरा कर लिया गया है जिस पर 741.04 लाख रुपए खर्च किए हैं।वहीं दुष्यंत चौटाला ने एक अन्य सदस्य के प्रश्न के उत्तर में बताया है कि पलवल के नजदीक कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे तथा पलवल-अलीगढ़ सड़क के इंटर सेक्शन पर इंटरचेंज की मंजूरी दी जा चुकी है। [caption id="attachment_559334" align="alignnone" width="300"]Haryana Vidhan Sabha session, dushyant chautala Syahadwa Fourlane., हरियाणा विधानसभा सत्र, विधानसभा शीतकालीन सत्र, दुष्यंत चौटाला दुष्यंत चौटाला[/caption] कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ने एनटीपीसी थर्मल प्लांट में पानी की टंकियों के रिसाव का मुद्दा उठाते हुए 550 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने पर सरकार से जवाब मांगा। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सदन में जवाब दिया कि एनटीपीसी की टंकियों में किसी तरह का कोई हिसाब नहीं हो रहा है कुछ गांव में जलभराव की समस्या है इसको लेकर विभाग की ओर से आई सर्वेक्षण करवाया गया है कई गांव में कृषि भूमि को सुधारने के कदम उठाए गए हैं    


Top News view more...

Latest News view more...