Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

india corona update: कल के मुकाबले आज 18.7 फीसदी कम हुए कोरोना केस, 20 मरीजों ने तोड़ा दम

Written by  Vinod Kumar -- May 03rd 2022 11:10 AM
india corona update: कल के मुकाबले आज 18.7 फीसदी कम हुए कोरोना केस, 20 मरीजों ने तोड़ा दम

india corona update: कल के मुकाबले आज 18.7 फीसदी कम हुए कोरोना केस, 20 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में कल के मुकाबले कमी आई है। आज कोरोना के मामले कई दिनों के बाद तीन हजार से कम हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में आज 2568 नए मामले सामने आए हैं। कल की तुलना में ये 18.7 फीसदी कम हैं। वहीं, इस अवधि में 20 लोगों की मौत हुई है। 26 अप्रैल के बाद से हर दिन 3 हजार से ज्यादा केस आ रहे थे, जो 29 अप्रैल को उच्चतम स्तर पर थे। 26 अप्रैल के बाद ये पहली बार है, जब कुल केसों की संख्या 3 हजार से नीचे रही है। 26 अप्रैल को 2927 केस सामने आए थे। उसके बाद 27 अप्रैल को 3303, 28 अप्रैल को 3377, 29 अप्रैल को 3688, 30 अप्रैल को 3324 और 1 मई को 3157 केस मिले थे। corona cases, covid update, covid-19, india covid update, corona vaccination भारत में इस समय एक्टिव केस 0.04% हैं, जबकि रिकवरी रेट अभी भी 98.74% बनी हुई है। भारत में 19,137 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में 2,911 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या अब 4,25,41,887 हो गई है। Covid vaccination, corona vaccination, corbevax ताजा आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 1076 सामने आए हैं। इसके बाद हरियाणा में 439 मरीज मिले हैं। वहीं, केरल में 250 नए मरीज सामने आए हैं। देश के सबसे सिर्फ 193 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में 111 नए मरीज मिले हैं। कोविड के नए केसों में 80.58 फीसदी मामले इन्ही राज्यों से आए हैं। अकेले दिल्ली की हिस्सेदारी 41.9 फीसदी है। corona variant XE, corona XE variant, corona update, corona virus पिछले 24 घंटों में कुल 4,19,552 COVID-19 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 83.86 करोड़ (83,86,28,250) कोरोना टेस्ट किए हैं। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.71% हैं और दैनिक सकारात्मकता दर भी 0.61% बताई गई है।


Top News view more...

Latest News view more...