Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

हिमाचल में कोरोना का कहर, रिकॉर्ड 915 नए मामले आए सामने, 18 की मौत

Written by  Arvind Kumar -- November 22nd 2020 09:31 AM -- Updated: November 22nd 2020 10:16 AM
हिमाचल में कोरोना का कहर, रिकॉर्ड 915 नए मामले आए सामने, 18 की मौत

हिमाचल में कोरोना का कहर, रिकॉर्ड 915 नए मामले आए सामने, 18 की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने कहर मचा दिया है। एक दिन में ही कारोना ने 18 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। वहीं एक दिन में कारोना के रिकॉर्ड 915 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 33700 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 18 मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 509 पहुंच गया है। फिलहाल प्रदेश में 7070 एक्टिव मामले है, जिनका उपचार चल रहा है। यह भी पढ़ें- PGI में 25 वॉलंटियर को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, 200 ने करवाया पंजीकरण [caption id="attachment_451252" align="aligncenter" width="696"]Corona Cases Himachal हिमाचल में कोरोना का कहर, रिकॉर्ड 915 नए मामले आए सामने, 18 की मौत[/caption] इस बीच शिमला जिला प्रशासन ने कोरोना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी गैर जरूरी दुकानें रविवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस संबंध में अपना सहयोग बढ़ाएं। यह भी पढ़ें- दिल्ली कूच से पहले किसानों का सम्मेलन, बनी ये रणनीति [caption id="attachment_451250" align="aligncenter" width="696"]Corona Cases Himachal हिमाचल में कोरोना का कहर, रिकॉर्ड 915 नए मामले आए सामने, 18 की मौत[/caption] प्रशासन के मुताबिक जिला शिमला में पर्यटकों, लोगों की अधिक आवाजाही एवं अधिक भीड़ की वजह से कोविड मामलों में बढ़ौतरी दर्ज की गई है, जिसकी रोकथाम के लिए जिला के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। [caption id="attachment_451251" align="aligncenter" width="696"]Corona Cases Himachal हिमाचल में कोरोना का कहर, रिकॉर्ड 915 नए मामले आए सामने, 18 की मौत[/caption] शादी एवं अन्य समारोह के मद्देनजर सामाजिक दूरी एवं भीड़ एकत्रित न होने के लिए संबंधित निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। प्रशासन ने अपील की है कि शादी, इत्यादि सभाओं के लिए ध्यान में रखें। देखा गया है कि सभाओं के कारण कोरोना फैल रहा है। सभाओं के आयोजन के लिए नियमों को पालन करके COVID के खिलाफ इस जन आंदोलन में सहयोग दें।  Click here to read more articles on Health


Top News view more...

Latest News view more...