भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आठ हजार से अधिक मामले, 624 की मौत
नेशनल डेस्क: भारत में पिछले 24 घंटे में 8,503 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए है। वहीं, 624 लोगों की मौत हुई है। अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,46,74,744 हो गया। इसके अलावा अभी भी 94,943 मामले एक्टिव हैं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,74,735 हो गई। पिछले 43 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 15,000 से नीचे दर्ज की गई है।
[caption id="attachment_556987" align="alignnone" width="300"] फाइल फोटो[/caption]
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 94,943 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमणों का 0.27 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या में 201 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.66 प्रतिशत है।
[caption id="attachment_556988" align="alignnone" width="300"]
फाइल फोटो[/caption]
पिछले 67 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.72 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 26 दिनों से यह 1 फीसदी से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,05,066 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गई।
[caption id="attachment_556990" align="alignnone" width="300"]
फाइल फोटो[/caption]
वहीं, पिछले 24 घंटों में ओमिक्रोन का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। वहीं राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 131.18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।