Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना की टेस्टिंग पकड़ेगी रफ्तार, कल उच्च प्रवाह क्षमता वाली परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम

Written by  Arvind Kumar -- July 26th 2020 06:03 PM
कोरोना की टेस्टिंग पकड़ेगी रफ्तार, कल उच्च प्रवाह क्षमता वाली परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम

कोरोना की टेस्टिंग पकड़ेगी रफ्तार, कल उच्च प्रवाह क्षमता वाली परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग अब रफ्तार पकड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च प्रवाह क्षमता वाली कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। इन सुविधाओं से देश में परीक्षण करने की क्षमता बढ़ेगी और इनसे बीमारी की शुरुआती पहचान और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी। इस प्रकार इन सुविधाओं से कोरोना महामारी के फैलाव को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। इन तीन उच्च क्षमता प्रवाह वाली परीक्षण सुविधाओं को रणनीतिक तौर पर आईसीएमआर- राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान, नोएडा;आईसीएमआर- राष्ट्रीय प्रजननीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, मुंबई;और आईसीएमआर- राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र बीमारी संस्थान, कोलकाता में स्थापित किया गया है जो हर रोज 10,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण करने में सक्षम हैं। Coronavirus | PM Modi will launch test facilities with high flow capacity इन सुविधाओं से युक्त प्रयोगशालाओं से संक्रामक नैदानिक ​​सामग्री से स्वास्थ्यकर्मियों को बचाने और उनके प्रतिवर्तन काल (टर्नअराउंड टाइम) को कम करने में मदद मिलेगी। इन प्रयोगशालाओं में कोविड के अलावा अन्य बीमारियों का भी परीक्षण हो सकेगा और महामारी खत्म होने के बाद हेपेटाइटिस बी एवं सी, एचआईवी, माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस, साइटोमेगालोवायरस, क्लैमाइडिया,नीसेरिया,डेंगू इत्यादि बीमारियों के लिए भी परीक्षण कार्य होगा। Coronavirus | PM Modi will launch test facilities with high flow capacity

इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के साथ ही महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...