Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: गुरुग्राम में 700 व्यक्ति प्रति मीलियन की दर से की जा रही टेंस्टिंग

Written by  Arvind Kumar -- April 06th 2020 09:42 AM
कोरोना वायरस: गुरुग्राम में 700 व्यक्ति प्रति मीलियन की दर से की जा रही टेंस्टिंग

कोरोना वायरस: गुरुग्राम में 700 व्यक्ति प्रति मीलियन की दर से की जा रही टेंस्टिंग

चंडीगढ़। कोरोना वायरस को लेकर गुरुग्राम में सबसे अधिक 700 व्यक्ति प्रति मीलियन की दर से टेंस्टिंग की जा रही है, जिसे आने वाले दिनों में 1000 व्यक्ति प्रति मिलियन की दर से बढ़ाया जाएगा। इसी प्रकार, नूंह व पलवल 300 व्यक्ति प्रति मिलियन की दर से टेस्टिंग की जा रही है जिसे भी 500 व्यक्ति प्रति मिलियन के अनुपात से बढ़ाया जाएगा। वहीं, फरीदाबाद और पानीपत में भी 1000 व्यक्ति प्रति मिलियन की के अनुपात से टेंस्टिंग की सुविधा की जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में पीजीआईएमएस, रोहतक और भगतफूल सिंह, खानपुर कलां में कोविड-19 बीमारी की टेंस्टिंग की जा रही है और कल से गुरुग्राम की दो निजी परीक्षण प्रयोगशालाओं को भी चालू कर दिया गया हैं। [caption id="attachment_399366" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus Testing done at Gurugram at the rate of 700 people per million कोरोना वायरस: गुरुग्राम में 700 व्यक्ति प्रति मीलियन की दर से की जा रही टेंस्टिंग[/caption] राजीव अरोड़ा ने बताया कि मोहाली की एक परीक्षण प्रयोगशाला के साथ भी राज्य सरकार की बातचीत चल रही है और इसके साथ जल्द ही समझौता ज्ञापन होगा ताकि राज्य के कोविड-19 के मरीजों की टेंस्टिंग ज्यादा से ज्यादा की जा सकें। इसके अलावा, कलेक्शन सेंटरों से सैंम्पलींग भी आ रही हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति निजी तौर पर भी कोविड-19 का टेस्ट इन परीक्षण प्रयोगशालाओं में करवाता है तो उसकी जानकारी भी संबंधित सिविल सर्जन के पास होनी चाहिए और उसके आंकड़े एकत्रित किए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपनी टेंस्टिंग करवाता है तो उसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...