Tue, Jul 8, 2025
Whatsapp

ओमिक्रोन के खतरे के बीच दूसरे दिन भी बढ़े कोरोना के मामले, ओमिक्रोन से देश में पहली मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 31st 2021 11:10 AM
ओमिक्रोन के खतरे के बीच दूसरे दिन भी बढ़े कोरोना के मामले, ओमिक्रोन से देश में पहली मौत

ओमिक्रोन के खतरे के बीच दूसरे दिन भी बढ़े कोरोना के मामले, ओमिक्रोन से देश में पहली मौत

covid update: ओमिक्रोन के खतरे के बीच देशभर में एकबार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञ अब भारत में तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 16,764 नए केस आए हैं। इसी अवधि में 220 लोगों की मौत हुई है। कल की तुलना में कोरोना मामलों में 27.4 फीसदी का उछाल आया है। गुरुवार को देश में 13,000 से ज्यादा मामले आए थे। राजधानी में गुरूवार को कोविड-19 के 1313 नए मामले आए। ये 26 मई के बाद से सबसे ज्यादा मामले हैं। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.73 फीसदी हो गया। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के 5368 नए केस दर्ज किए गए। बुधवार को यह आंकड़ा 1468 था। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। ऐक्टिव केस 18217 पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही साथ ही 7585 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर अब 1270 हो गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के ही पिंपरी चिंचवाड़ में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से देश में पहली मौत दर्ज की गई है। दिल्‍ली में ओमिक्रॉन के 320 केस, महाराष्‍ट्र में 450 स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन 23 राज्‍यों में पहुंच चुका है। इसके कुल 1270 मामले आ चुके हैं। इनमें से महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक 450 केस आए हैं। वहीं दिल्‍ली में ओमिक्रॉन के 320 केस दर्ज किए गए हैं। तीसरे स्‍थान पर 109 केस के साथ केरल है। [caption id="attachment_562780" align="alignnone" width="300"]Coronavirus Updates Omicron Updates India, hindi news, कोरोना वायरस, कोविड अपडेट, ओमिक्रोन अपडेट, भारत, हिंदी न्यूज  [/caption]     झारखंड में तीसरी लहर झारखंड में 22 दिसंबर से औपचारिक रूप से कोविड की तीसरी लहर की घोषणा होने के बाद राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 482 नये मामले आए हैं जिनमें से 246 प्रांतीय राजधानी रांची से हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK