Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

लुधियाना जेल में पुलिस और कैदियों में झड़प, गृह मंत्रालय ने दिए CRPF की तैनाती के आदेश

Written by  Arvind Kumar -- June 27th 2019 04:36 PM -- Updated: June 27th 2019 04:38 PM
लुधियाना जेल में पुलिस और कैदियों में झड़प, गृह मंत्रालय ने दिए CRPF की तैनाती के आदेश

लुधियाना जेल में पुलिस और कैदियों में झड़प, गृह मंत्रालय ने दिए CRPF की तैनाती के आदेश

चंडीगढ़। लुधियाना की सेंट्रल जेल में गुरुवार को कैदियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। कुछ कैदियों ने जेल को तोड़ने की भी कोशिश की और बाहर भागने लगे लेकिन उन्हें तुरंत दबोच लिया गया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी जिसमें कई कैदी घायल हो गए। एक घायल कैदी ने बाद में दम तोड़ दिया। घटना में एसीपी सहित चार पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। कैदियों और पुलिस के बीच हुए इस बवाल के बीच जेल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। यह भी पढ़ेंकश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह : पहली बार अलगाववादियों ने नहीं बुलाया बंद उधर गृह मंत्रालय ने पंजाब की जेलों में सीआरपीएफ की तैनाती के संबंध में एक पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि सीआरपीएफ को अमृतसर, बठिंडा और लुधियाना में तैनात किया जाएगा। आपको बता दें कि यह फैसला लुधियाना सेंट्रल जेल में गोलीबारी की घटना के बाद आया है।

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...