Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनते ही भारत में 'सियासी दंगल', ट्विटर पर ट्रेंड हुआ मुस्लिम पीएम

Written by  Vinod Kumar -- October 25th 2022 12:37 PM -- Updated: October 25th 2022 12:50 PM
ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनते ही भारत में 'सियासी दंगल', ट्विटर पर ट्रेंड हुआ मुस्लिम पीएम

ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनते ही भारत में 'सियासी दंगल', ट्विटर पर ट्रेंड हुआ मुस्लिम पीएम

Rishi Sunak : भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। महज 42 साल की उम्र में ब्रिटेन का पीएम बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया। भारतीय में भी ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनते खुशी जाहिर की है और उन्हे बधाई दी है। वहीं, इसी के साथ भारतीय राजनीति में सियासी खेल भी शुरू हो गया है। बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और हिन्दू धर्म को मानते हैं। अपने धार्मिक विश्वास को बिना संकोच जाहिर करते हैं। ऋषि सुनक की पीएम बनते ही भारत में भी कुछ लोगों ने अल्पसंख्यकों और शरणार्थियों के अधिकारों को लेकर सवाल उठाया है और केंद्र सरकार के साथ साथ बीजेपी को निशाने पर लिया है।rishi जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्रिटेन ने एक अल्पसंख्यक मूल के एक व्यक्ति को अपना प्रधानमंत्री स्वीकार किया है, लेकिन भारत अभी भी CAA और NRC जैसे विभाजनकारी कानूनों में उलझा हुआ है।

वहीं, कांग्रस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट करते हुए कहा, मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रितानियों ने दुनिया में कुछ बहुत ही दुर्लभ काम किया है, ये काम है अल्पसंख्यक समुदाय के एक सदस्य को सबसे शक्तिशाली ऑफिस की जिम्मेदारी सौंपना, अब जबकि हम भारतीय ऋषि सुनक की कामयाबी की खुशी मना रहे हैं, आइए इमानदारी से पूछते हैं-क्या हमारे यहां ऐसा हो सकता है। शशि थरूर के इस ट्वीट के बाद ही भारत में ट्विटर पर 'मुस्लिम पीएम' ट्रेंड होने लगा। शशि थरूर को ट्विटर पर कई लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। राजनीतिक टिप्पणीकार सुनंदा वशिष्ठ ने लिखा, 'दो कार्यकाल के लिए सिख पीएम, मुस्लिम राष्ट्रपति, महिला प्रधानमंत्री, महिला राष्ट्रपति...कई ऐसे उदाहरण हैं। हम इसके बारे में अधिक हो-हल्ला नहीं करते, क्योंकि हम ब्रिटिश के विपरित नस्लवादी नहीं हैं। बेशक उनके लिए यह बहुत बड़ी बात है।' पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट पर लिखा, 'पहले कमला हैरिस, अब ऋषि सुनक, यूएसए और यूके के लोगों ने अपने देशों के गैर-बहुसंख्यक नागरिकों को गले लगाया है और उन्हें सरकार में उच्च पद के लिए चुना है। मुझे लगता है कि भारत और बहुसंख्यकवाद का पालन करने वाली पार्टियों को सीखने के लिए एक सबक है।' वहीं, पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर मैं आपके साथ वैश्विक मुद्दों पर काम करने के साथ ही रोडमैप 2030 को अमल में लाना चाहूंगा।'

Top News view more...

Latest News view more...