Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू के साथ दुकानों पर लागू ऑड-इवन सिस्टम, 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे निजी दफ्तर

Written by  Vinod Kumar -- January 21st 2022 12:15 PM -- Updated: January 21st 2022 12:58 PM
दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू के साथ दुकानों पर लागू ऑड-इवन सिस्टम,  50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे निजी दफ्तर

दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू के साथ दुकानों पर लागू ऑड-इवन सिस्टम, 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे निजी दफ्तर

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद केजरीवाल सरकार ने राजधानी में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू समेत कई कड़े फैसले लिए थे। अब केजरीवाल ने सरकार ने पाबंदियों में थोड़ी ढील दी है। दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू ,बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-इवन सिस्टम भी हटाया जाएगा। भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में एक बार फिर 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज कीए गए। ऐसे में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जहां वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है, दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम भी हटाया जाएगा। प्राइवेट दफ्तर अब 50% क्षमता पर चलेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इसी महीने वीकेंड कर्फ्यू लगाया था। इसके साथ ही बाजार में दुकानें ऑड-ईविन प्रणाली में खुलती हैं। इससे दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा था। दुकानदारों का कहना है कि इससे वे महीने में सिर्फ 10 दिन ही दुकान खोल पा रहे थे। अब उम्मीद है कि अगर वीकेंड कर्फ्यू हट जाता है तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी। अब राजधानी में कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी और प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा है। दिल्ली में बीते दिन कोविड-19 के 12,306 नए मामले सामने आए जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत की यह सर्वाधिक संख्या है। वहीं बुधवार को COVID संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत था। इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में पिछले गुरुवार को कोविड-19 के 28,867 मामले सामने आए थे। महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में आए यह सर्वाधिक मामले थे। वहीं, पिछले शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 मामले सामने आए थे।


Top News view more...

Latest News view more...