बग्गा की गिरफ्तारी का मामला: पंजाब पुलिस पर किडनैपिंग का केस दर्ज, पिपली थाने अपने साथ ले गई हरियाणा पुलिस
दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने आज गिरफ्तार किया था। अब जानकारी सामने आ रही है कि तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार करने पर दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस पर एफआईआर कर ली है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज किया है।
बग्गा को लेकर मोहाली लौट रही पंजाब पुलिस को दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर रोक लिया। गाड़ी में हरियाणा पुलिस ने बग्गा से पूछताछ की है। इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ बग्गा को पिपली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। पिपली पुलिस स्टेशन में भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता जमा हो गए। इसके चलते पुलिस स्टेशन के बाहर भारी हंगामा शुरू हो गया।
जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि बग्गा के मामले में पंजाब सरकार हाईकोर्ट का रुख करेगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ ही देर में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेगी। बग्गा की हिरासत को लेकर और पंजाब पुलिस को रोक जाने के खिलाफ कोर्ट में ये याचिका दाखिल होगी।
वहीं, बीजेपी नेता मनजिंद्र सिंह सिरसा ने कहा है कि बग्गा को पंजाब पुलिस ने बिना कोई सूचना दिए उनके घर से गिरफ्तार किया है। ये कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। इसलिए दिल्ली पुलिस पर किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया है। सिरसा ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल बदले की राजनीति करते हैं। अरविंद केजरीवाल की सच्चाई लोगों को बताने वालों का ये मुंह बंद करना चाहते हैं। केजरीवाल पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं। केजरीवाल 1980 के दशक के रास्ते पर वो पंजाब को फिर से जाना चाहते हैं।
[caption id="attachment_631749" align="alignnone" width="700"] बग्गा को साथ ले जाती हरियाणा पुलिस[/caption]
क्या है मामला
केजरीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया में टिप्पणी करने के आरोप में मोहाली पुलिस ने साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज किया था। आज बग्गा को मोहाली पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार किया। बग्गा के करीबियों के मुताबिक करीब 12 गाड़ियों में 50 पुलिसकर्मी उनके दिल्ली स्थित घर पर पहुंचे। घर के अंदर घुसकर बग्गा को पकड़कर ले गए।
[caption id="attachment_631642" align="alignnone" width="700"]
Arvind Kejriwal, haryana" width="700" height="400" /> तेजिंदर बग्गा [/caption]
बग्गा के पिता ने लगाए ये आऱोप
तजिंदर बग्गा के पिता प्रितपाल सिंह ने कहा कि, 'पंजाब पुलिस के लोग तजिंदर उनके बेटे को गए। उन्हें पगड़ी भी नहीं पहनने दी। मैंने पूरी घटना की वीडियो बनाने की कोशिश की, तो मुझे रोककर एक कमरे में ले गए। वहां मेरे मुंह पर मुक्का मारा। पुलिस मेरा फोन भी छीनकर ले गई।
[caption id="attachment_631746" align="alignnone" width="700"]
हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र में रोका[/caption]
पंजाब पुलिस के खिलाफ मारपीट की शिकायत
इधर दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर पंजाब के लिए निकली। वहीं, दूसरी तरफ प्रितपाल बग्गा ने जनकपुरी थाने पहुंचकर पंजाब पुलिस के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दिल्ली पुलिस के कहने पर पंजाब पुलिस का काफिला कुरुक्षेत्र में रोक लिया गया। प्रितपाल बग्गा के साथ थाने गए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी थे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के युवा नेता को जबरन उठवाना और बुजुर्ग पिता से मारपीट करवाना केजरीवाल की तानाशाही का सुबूत है।