
मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार के साथ सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। लोग इस ट्वीट पर रिप्लाई कर अब फडणवीस से सवाल भी पूछ रहे हैं। दरअसल इस ट्वीट में फडणवीस ने कहा था, "बीजेपी कभी भी एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। हमने ही उनके भ्रष्टाचार का खुलासा किया था।"
BJP will never, never, never have any alliance with NCP. Rumours are motivated. We exposed their corruption in assembly. Others were silent.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 26, 2014
देवेंद्र फड़नवीस का 2014 का यह ट्वीट अब चर्चा में आ गया है। लोग अब इस ट्वीट को रिट्वीट कर कह रहे हैं कि अब उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों में क्लीन चिट मिल जाएगी। तो कुछ का कहना है कि कोई बात नहीं राजनीति में सब चलता है। वहीं कुछ अन्य यूजर ने कहा कि इस ट्वीट को जल्दी से डिलीट कर दीजिए, नहीं तो मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : फडणवीस मुख्यमंत्री तो बन गए मगर असली टैस्ट बाकी
---PTC NEWS---