Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

दिग्विजय चौटाला ने किया योगेश्वर दत की जीत का दावा, कहा- मिलेंगे 70 हजार से ज्यादा वोट

Written by  Arvind Kumar -- October 24th 2020 10:10 AM
दिग्विजय चौटाला ने किया योगेश्वर दत की जीत का दावा, कहा- मिलेंगे 70 हजार से ज्यादा वोट

दिग्विजय चौटाला ने किया योगेश्वर दत की जीत का दावा, कहा- मिलेंगे 70 हजार से ज्यादा वोट

  • जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला का बयान
  • बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के प्रत्याशी की होगी एकतरफा जीत
  • योगेश्वर दत को मिलेंगे 70 हजार से ज्यादा वोट
  • बरनाला रोड स्थित आवास पर जजपा नेता दिग्विजय चौटाला हुए पत्रकारों से रूबरू
  • चुनाव के बाद कांग्रेस और इनेलो को पता चल जाएगी जमीनी हकीकत
  • जींद वाला रिकॉर्ड कायम रख पाई इनेलो तो मानेंगे उनकी जीत
  • 3400 वोट हासिल करना ही होगी इनेलो की जीत
  • दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा मांगने वाले किसान नहीं, हैं कांग्रेसी
सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने बरोदा उप चुनाव में गठबंधन उम्मीदवार योगेश्वर दत्त की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जजपा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त भारी मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 37000 वोट मिले थे जबकि जजपा को 33000 वोट मिले थे लेकिन अब दोनों ही पार्टियों का गठबंधन है। एक और एक दो नहीं ग्यारह होते हैं जिस कारण उनके उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 70 हजार से ज्यादा वोट मिलेंगे। [caption id="attachment_442928" align="aligncenter" width="700"]Baroda By Election दिग्विजय चौटाला ने किया योगेश्वर दत की जीत का दावा, कहा- मिलेंगे 70 हजार से ज्यादा वोट[/caption] दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बरोदा उप चुनाव में कांग्रेस और इनेलो को हकीक़त पता चल जाएगी। दिग्विजय चौटाला अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भीषण आग, आधा गांव हुआ खाक [caption id="attachment_442930" align="aligncenter" width="700"]Baroda By Election दिग्विजय चौटाला ने किया योगेश्वर दत की जीत का दावा, कहा- मिलेंगे 70 हजार से ज्यादा वोट[/caption] दिग्विजय चौटाला ने इनेलो को चैलेंज देते हुए कहा कि जींद उपचुनाव में 3400 वोट लेने वाली इनेलो अगर बरोदा उप चुनाव में 3400 वोट भी हासिल कर लेती है तो वे इसे इनेलो की जीत मानेंगे। दिग्विजय चौटाला ने किसानों द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के इस्तीफ़े की मांग करने पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग किसान नहीं है बल्कि कांग्रेस के पेड एजेंट है। बरोदा उपचुनाव में गठबंधन की जीत के बाद ये कांग्रेसी भी धरने से उठ जाएंगे। यह भी पढ़ें- कार सवार तस्करों से 50 किलो गांजा बरामद [caption id="attachment_442927" align="aligncenter" width="700"]Baroda By Election दिग्विजय चौटाला ने किया योगेश्वर दत की जीत का दावा, कहा- मिलेंगे 70 हजार से ज्यादा वोट[/caption] दिग्विजय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुडड्डा द्वारा जल्द सरकार के गिरने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोगों को रात को नहीं दिखता लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिन में भी कुछ नहीं दिखाई देता। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में उनके गठबंधन की जीत होगी और जीत के बाद उनके विधायकों की संख्या घटने की बजाए बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के गिरने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा जिसमें उनकी पार्टी के एक विधायक को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा है।

Top News view more...

Latest News view more...