Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

फर्जी रजिस्ट्री करने के आरोप में DRO गिरफ्तार, पुलिस को रिकॉर्ड रूम में आग लगाने का भी शक

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 05th 2022 04:44 PM
फर्जी रजिस्ट्री करने के आरोप में DRO गिरफ्तार, पुलिस को रिकॉर्ड रूम में आग लगाने का भी शक

फर्जी रजिस्ट्री करने के आरोप में DRO गिरफ्तार, पुलिस को रिकॉर्ड रूम में आग लगाने का भी शक

झज्जर/प्रवीण अहलावत: करोड़ों रुपए की कस्टोडियल लैंड की फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप में डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डीआरओ पहले भी इस तरह के मामलों में आरोपी है। कस्टोडियल जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के दौरान आरोपित बीआरओ बहादुरगढ़ में तहसीलदार के पद पर तैनात था। कुछ समय पहले झज्जर के रिकॉर्ड रूम में लगी आग को भी पुलिस इसी केस से जोड़कर जांच कर रही हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बहादुरगढ़ में 5 एकड़ जमीन कि गलत तरीके से रजिस्ट्री कराने और इंतकाल कराने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था, जिसमें पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। आज इसी मामले में रोहतक में कार्यरत डीआरओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। District revenue officer, DRO, fake registry, custodial land, haryana पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी डीआरओ कनब लाकड़ा उस वक्त तहसीलदार था, जिसने गलत तरीके से रजिस्ट्री की। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी डीआरओ पर अमरोहा में भी इसी तरह का एक मामला चल रहा है। District revenue officer, DRO, fake registry, custodial land, haryana इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक ने यह भी अंदेशा जताया कि कुछ वक्त पहले झज्जर के रिकॉर्ड रूम में जो आग लगी थी कहीं ना कहीं उसमें भी इन लोगों का हाथ हो सकता है। इस बात की जांच की जा रही है कि रिकॉर्ड रूम में आग लगाकार कहीं सबूतों को मिटाने की कोशिश तो नहीं की गई थी। District revenue officer, DRO, fake registry, custodial land, haryana


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK