अंबाला में एक छत के नीचे लोगों को मिलेंगी दर्जनों सुविधाएं
अंबाला। (कृष्ण बाली) अब पुलिस वेरिफिकेशन करवाना है या फिर किसी प्रकार की परमिशन लेनी है तो अब आपको अलग-अलग चौकी और थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब अंबाला में एक ही छत के नीचे लोगों को दर्जन से भी ज्यादा सुविधाएं ऑनलाइन मिला करेंगी।
दरअसल अंबाला सिटी के अंबाला शहर थाना और सदर थाना में मित्र कक्ष की बिल्डिंग बन कर तैयार हो चुकी है। जहाँ पर जनता को वेरिफिकेशन से लेकर शिकायत तक की जानकारी मिला करेगी।
जानकारी के अनुसार इस मित्र कक्ष में शिकायतों का पंजीकरण साइबर सेल जांच, व्यवसाय रेजिस्ट्रेशन, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, इवेंट परमिशन व अन्य सुविधाएं निशुल्क व तत्काल मिला करेंगी।
यह भी पढ़ें– खेत व खलिहान को नष्ट करने में जुटी है भाजपा-जजपा सरकार: सुरजेवाला
यह भी पढ़ें– सपा नेता अखिलेश यादव के बदले सुर, लगवाएंगे वैक्सीन
बता दें कि रोहतक, करनाल और पंचकूला में मित्र कक्ष शुरू किए जा चुके हैं। लेकिन अंबाला में लगभग 4 महीने पहले बनकर तैयार हुए मित्र कक्ष अभी उद्धघाटन की राह देख रहे हैं। इसके बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सुल्तान ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए मित्र कक्ष बन कर तैयार हो चुके हैं। जिन्हें उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद जल्द ही इनको प्रयोग में लाया जाएगा।