Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

दुष्यंत चौटाला का पंजाब सरकार पर हमला, BJP विधायक पर हुए हमले की निंदी की

Written by  Arvind Kumar -- March 30th 2021 09:36 AM
दुष्यंत चौटाला का पंजाब सरकार पर हमला, BJP विधायक पर हुए हमले की निंदी की

दुष्यंत चौटाला का पंजाब सरकार पर हमला, BJP विधायक पर हुए हमले की निंदी की

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने पंजाब के विधायक की नंगा करके पिटाई किये जाने के मामले की निंदा करते हुए पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सीधे तौर पर इसे पंजाब सरकार की विफलता बताया। दुष्यन्त चौटाला सोमवार को सिरसा में अपने निवास पर होली के अवसर पर कार्यकताओं से मुलाकात कर रहे थे। [caption id="attachment_484934" align="aligncenter" width="700"]Deputy CM Dushyant Chautala दुष्यंत चौटाला का पंजाब सरकार पर हमला, BJP विधायक पर हुए हमले की निंदी की[/caption] प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में हर जिला मुख्यालयों पर 25 -25 मंडियों के माध्यम से किसानों की छह फसलों की एमएसपी खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मांग के अनुसार तीन लाख के करीब बारदाना उपलब्ध करवाया जा चुका है और खरीद के लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह से तैयार है। यह भी पढ़ें- चंबा में आग लगने से 4 लोगों की दम घुटने से मौत, 9 पशु भी जिंदा जले यह भी पढ़ें- पैरालंपिक में स्वर्ण लेकर लौटी शर्मिला का रेवाड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत उन्होंने कहा कि जे फार्म जारी होने के बाद 48 घंटों में फसलों की राशि किसानों के खातों में सीधी डाल दी जाएगी और वहीं आढ़तियों की ढाई प्रतिशत दामी भी आढ़तियों के खातों में डाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश किसानों के भुगतान में 72 घंटों से ज्यादा देरी होगी तो किसानों को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान किया जायेगा। किसान आंदोलन पर एक सवाल का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन करना हर देशवासी का हक है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक पार्टियां किसान आंदोलन की आड़ में भ्रम फैला रही हैं लेकिन सरकार किसानों का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीद कर इन राजनैतिक पार्टियों को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को पहले से ज्यादा मजबूत करने का प्रयास किया है। [caption id="attachment_484933" align="aligncenter" width="700"]Deputy CM Dushyant Chautala दुष्यंत चौटाला का पंजाब सरकार पर हमला, BJP विधायक पर हुए हमले की निंदी की[/caption] आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा में किसान सभा आयोजित करने को लेकर भी दुष्यंत ने निशाना साधा और कहा कि पहले केजरीवाल सरकार दिल्ली में किसानों की फसल एमएसपी पर खरीद कर दिखाए, फिर हरियाणा के किसानों की बात करें।


Top News view more...

Latest News view more...