Thu, May 2, 2024
Whatsapp

दुष्यंत चौटाला का दावा, प्रदेश में नहीं हुआ धान घोटाला

Written by  Arvind Kumar -- January 30th 2020 10:44 AM
दुष्यंत चौटाला का दावा, प्रदेश में नहीं हुआ धान घोटाला

दुष्यंत चौटाला का दावा, प्रदेश में नहीं हुआ धान घोटाला

पानीपत। (जयदीप राठी) विपक्ष के धान घोटाले के आरोप पर दुष्यंत चौटाला ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी धान घोटाला नहीं हुआ है। वह इसकी जांच करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को आपत्ति है, वह दोबारा जांच करवा सकते हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बताएं इसमें धान घोटाला कहां हुआ है। किसानों का एक-एक दाना उन्होंने खरीदा है और वादा किया था वह निभाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी आने वाले गेहूं की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कहीं घोटाला मिलेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। [caption id="attachment_384625" align="aligncenter" width="700"]Dushyant Chautala claims no paddy scam in the state दुष्यंत चौटाला का दावा, प्रदेश में नहीं हुआ धान घोटाला[/caption] दरअसल दुष्यंत चौटाला बुधवार को पानीपत पहुंचे थे। यहां लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में ओलावृष्टि व अन्य कारणों से जिन किसानों की फसल खराब हुई है उनकी स्पेशल गिरदावरी करवा दी गई है। हाल ही में हुई बारिश से नुकसान की भी गिरदावरी करवाई जा रही है, किसी किसान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। [caption id="attachment_384624" align="aligncenter" width="700"]Dushyant Chautala claims no paddy scam in the state दुष्यंत चौटाला का दावा, प्रदेश में नहीं हुआ धान घोटाला[/caption] भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान (गठबंधन की सरकार दिशाहीन है) पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर सरकार दिशाहीन होती तो इस प्रकार खुले आम लोगों की समस्या नहीं सुनती। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में कभी लोगों की समस्याएं नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की मीटिंग के दौरान समस्या सुन रहा है और उनका प्रयास है कि 12 की जगह साल में 24 मीटिंग ली जाएं ताकि लोगों को परेशानी ना हो। यह भी पढ़ेंदिल्ली में मजबूत हुई बीजेपी, अकाली दल का मिला साथ ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...