Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

जानिए लाठीचार्ज पर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया, IAS अफसर के वीडियो पर भी दिया बयान

Written by  Arvind Kumar -- August 29th 2021 02:18 PM
जानिए लाठीचार्ज पर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया, IAS अफसर के वीडियो पर भी दिया बयान

जानिए लाठीचार्ज पर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया, IAS अफसर के वीडियो पर भी दिया बयान

चंडीगढ़। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने करनाल में IAS अफसर का वायरल वीडियो सामने आने पर इसे निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि इसपर कार्रवाई होगी और किसान के लिए यह बाते बोलना ठीक नहीं है। वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। उन्होंने लाठीचार्ज पर कहा कि किसानों की ओर से भी एक्शन हुआ। किसानों का विरोध करना गलत है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के जरिए प्रदेश की खेती को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को करनाल में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया था। किसान बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे लेकिन जब किसानों ने सड़क जाम करना शुरू किया और शहर की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। यह भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज करना बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण भरा कदम: अभय सिंह चौटाला यह भी पढ़ें- हनी सिंह को कोर्ट की फटकार, कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं इसके बाद किसान नेताओं ने सड़क जाम करने की कॉल दे दी। जिसके बाद शनिवार देर शाम तक हरियाणा की कई सड़कें बंद रहीं। हालांकि देर शाम किसान नेताओं ने रोड जाम की कॉल को वापस ले लिया और सड़कों को आवाजाही के लिए खोल दिया।


Top News view more...

Latest News view more...