अब नहीं है अस्पतालों में धक्के खाने की जरूरत, घर बैठे पीजीआई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से लें परामर्श
हिसार: अब मरीजों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल तक जाने की जरूरत नहीं है। मरीज अब घर बैठे ही ई- संजीवनी ऐप के माध्यम से नागरिक अस्पताल हिसार, रोहतक पीजीआई व चंडीगढ़ पीजीआई के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से इलाज शुरू करवा सकते हैं।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और दवा की पर्ची प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ई-संजीवनी ओपीडी रोगी को विशेषज्ञ द्वारा दवाइयां और सलाह दी जाती है, जिसको लेकर दवाइयों की एक प्रति भी जनरेट होती है। इस प्रति के जरिए सरकारी अस्पतालों से भी दवाई मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं और मरीज चाहे तो निजी मेडिकल स्टोर से भी दवाई खरीद सकता है।
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने बताया कि ई-संजीवनी ओपीडी सोमवार से शनिवार तक खुली रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा 3 से 5 तक ओपीडी के तहत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से परामर्श कर सकेंगे। ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से रोगियों को पीजीआई चंडीगढ़, रोहतक तथा सिविल अस्पताल हिसार के चिकित्सकों से परामर्श किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि रोगियों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने एंड्रॉयड आधारित मोबाइल पर ई-संजीवनी ऐप को डाउनलोड करना होगा। रोगी को पंजीकरण करवाने के उपरांत ओपीडी का उपयोग करके टोकन जनरेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर और टोकन नंबर का उपयोग करते हुए रोगी लॉगिन करें, अपनी बारी का इंतजार करें और डॉक्टर से परामर्श के बाद दवा की पर्ची भी अवश्य देखें।
इसके अलावा जिन लोगों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है या वह तकनीकी रूप से सक्षम नहीं है वह अपने नजदीकी हेल्थ वैलनेस सेंटर में जाकर वहां मौजूद मेडिकल अधिकारियों की सहायता से हिसार रोहतक पीजीआई, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर से अपनी बीमारी संबंधी परामर्श ले सकते, इसके साथ डॉक्टर द्वारा बताई गई सलाह और दवाइयों की पर्ची भी उसी सेंटर से प्रिंट कर मरीज को दी जाएगी।
ई-संजीवनी ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.esanjivani.esanjivani लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही टेली मेडिसन परामर्श की सुविधा भी रोगियों को प्रदान की जा रही है। इसके लिए 1075 टोल फ्री नंबर पर फोन के माध्यम से कॉल करके डॉक्टर से संपर्क किया जा सकता है।