Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

अफगानिस्तान में आया 6.1 की तीव्रता का भूकंप, 150 लोगों की मौत

Written by  Vinod Kumar -- June 22nd 2022 11:23 AM
अफगानिस्तान में आया 6.1 की तीव्रता का भूकंप, 150 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में आया 6.1 की तीव्रता का भूकंप, 150 लोगों की मौत

अफगानिस्तान बुधवार को 6.1 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के तेज झटकों से अफगानिस्तान पूरी तरह से हिल गया। भूकंप के कारण कम से कम 150 लोगों की मौत की खबर है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्व में खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर और 51 किलोमीटर की गहराई में था। पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, क्वेटा में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए। इससे पहले पाकिस्तान में बुधवार रात करीब 2 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके लगे थे। यहां जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मलेशिया के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके लगे थे। भूकंप की तीव्रता 5.1 थी। भूकंप का केंद्र राजधानी क्वालालंपुर से 561 किलोमीटर पश्चिम की तरफ था। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में लगभग 11.9 करोड़ (119 मिलियन) लोगों द्वारा लगभग 500 किमी की दूरी पर झटकों को महसूस किया गया। Earthquake tremors felt in parts of Chandigarh, Jammu and Kashmir दो दिन पहले गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया गांव के पास स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के आस पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। भूकंप की तीव्रता 3.1 थी। हालांकि 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को कोई नुकसान नहीं हुआ है।  


Top News view more...

Latest News view more...