Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

हरियाणा: पिछले दो दिनों में बिजली की समस्या हुई कम, जल्द सुधारेंगे पूरी व्यवस्था: रणजीत चौटाला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 02nd 2022 05:19 PM
हरियाणा: पिछले दो दिनों में बिजली की समस्या हुई कम, जल्द सुधारेंगे पूरी व्यवस्था: रणजीत चौटाला

हरियाणा: पिछले दो दिनों में बिजली की समस्या हुई कम, जल्द सुधारेंगे पूरी व्यवस्था: रणजीत चौटाला

रोहतक/सुरेंद्र सिंह: हरियाणा में बिजली किल्लत को लेकर हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि मैंने चार दिन पहले कहा था कि बिजली की समस्या में सुधार होगा। परसों व कल से बिजली के कट कम हुए हैं। हम लगातार सुधार कर रहे है। इस साल गर्मी ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले कभी अप्रैल माह में 47 डिग्री तापमान कभी नहीं पहुंचा। बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली कटों से पंजाब व राजस्थान में बुरा हाल है। उनके मुकाबले हमारी स्थिति काफी अच्छी है। हमारे खेदड़ के थमर्ल प्लांट में थोड़ा फॉल्ट आया हुआ है अगर वह आज ठीक हो जाता है तो बिजली कट नही लगेंगे। सीएम ने केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह से बातचीत की है। ग्रिड केंद्र के अधीन है ग्रिड के जरिए बिजली एक स्टेट से दूसरी स्टेट में ट्रांसफर करने का काम केंद्र का है, स्टेट के पास कोई अधिकार नहीं है। electricity crisis, haryana, ranjit chautala, rohtak रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हमें दूसरी स्टेट से बिजली मिल जाएगी। वहीं, 607 मेगावाट बिजली पर केजरीवाल ने हाईकोर्ट से नेशनल कोटे पर स्टे करवा दिया, जिससे दिक्कत आयी है। हमारे पास 7500 मेगावॉट बिजली है, जबकि हमारी खपत 8200 मेगावॉट है। हमारे थर्मल में कोयले की कोई कमी नहीं है। हमारे तीन थर्मल पानीपत,झाड़ली,युमनानगर सुचारू रूप से चल रहे हैं। अन्य राज्यो में 50 प्रतिशत बिजली उत्पादन हो रहा है, जबकि हमारे यहां पर 100 प्रतिशत बिजली उत्पादन हो रहा है। बिजली लाइन चोरी 43 प्रतिशत था अब हमने यह 13 प्रतिशत पर ला दिया। electricity crisis, haryana, ranjit chautala, rohtak कोयले के दाम का मामला नेशनल मामला है इंटरनेशनल मार्किट भी इसमे प्रभावित करता है। हमारे पास कोयले की माइनिंग है। फिर भी हमारे पास कोयले की कोई कमी नहीं है हमारे पास 15 दिन का कोयला है। दिक्कत यह रही कि गर्मी समय से पहले आ गई। मंहगाई पर उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी बेरोजगारी है। बेरोजगारी जनसंख्या बढ़ने के कारण बढ़ रही है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्हों कहा कि कांग्रेस खत्म हो चुकी है। कांग्रेस में कुछ भी अब बचा नही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK