Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

हरियाणा: कोरोना वैक्सीनेशन ना होने पर 1 जनवरी से इन स्थानों पर बंद हो जाएगी एंट्री

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 22nd 2021 04:36 PM -- Updated: December 22nd 2021 04:41 PM
हरियाणा: कोरोना वैक्सीनेशन ना होने पर 1 जनवरी से इन स्थानों पर बंद हो जाएगी एंट्री

हरियाणा: कोरोना वैक्सीनेशन ना होने पर 1 जनवरी से इन स्थानों पर बंद हो जाएगी एंट्री

चंडीगढ़: भारत में कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हों, लेकिन ओमिक्रोन वेरियंट की दस्तक के बाद से सरकार सतर्क है। कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। इसी बीच हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ना लगवाने वालों की 1 जनवरी के बाद सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं होगी। [caption id="attachment_560721" align="alignnone" width="300"] public places Haryana corona vaccination corona virus, कोरोना वैक्सीनेशन, हरियाणा, हरियाणा न्यूज फाइल फोटो[/caption] हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस की किरण चौधरी ने सदन में सरकार से कोरोना वायरस और नए वेरियंट ओमिक्रोन को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि जिनोन्म सीक्वेंसिंग को लेकर सरकार की क्या तैयारी है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से कोविड-19 से हुई मौतों का डाटा सार्वजनिक करने का आग्रह किया। [caption id="attachment_560336" align="alignnone" width="300"]Hisar airport Maharaja Agrasen Airport, Haryana assembly haryana news , हिसार एयरपोर्ट, महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हरियाणा विधानसभा फाइल फोटो[/caption] स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसके जवाब में कहा कि 1 जनवरी के बाद कोरोना वैक्सीन पूरा नहीं करवाने वालों को सार्वजनिक स्थानों बस स्टेशन, गाड़ी मॉल और होटल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके साथ ही अनिल विज ने कहा कि कोरोना से मरने वालों के परिवार को 50,000 की राशि दी जा रही है। [caption id="attachment_560720" align="alignnone" width="300"]public places Haryana corona vaccination corona virus, कोरोना वैक्सीनेशन, हरियाणा, हरियाणा न्यूज कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK