Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

गेहूं की फसल में पानी लगा रहे किसान की आसमानी बिजली गिरने से मौत

Written by  Arvind Kumar -- January 22nd 2019 02:18 PM -- Updated: January 22nd 2019 02:21 PM
गेहूं की फसल में पानी लगा रहे किसान की आसमानी बिजली गिरने से मौत

गेहूं की फसल में पानी लगा रहे किसान की आसमानी बिजली गिरने से मौत

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) बरसात एक अन्नदाता पर उस समय भारी पड़ गई जब गेहूं की फसल में पानी लगाता हुआ किसान आसमानी बिजली की चपेट में आ गया। यह दर्दनाक हादसा फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा के गांव मौजाबाद का है, किसान के ऊपर गिरी आसमानी बिजली के चलते 37 वर्षीय किसान सतीश ने खेत में ही दम तोड़ दिया। [caption id="attachment_244018" align="alignnone" width="700"]Field गेहूं के खेत जहां किसान पानी लगाने के लिए गया था।[/caption] सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल में रखवा दिया। [caption id="attachment_244019" align="alignnone" width="700"]Police घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी[/caption]

वहीं पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्हें किसान के ऊपर आसमानी बिजली गिरने की सूचना मिली थी, जिसपर वह मौके पर पहुंचे तो किसान की मौत हो चुकी थी, किसान को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानों में बारिश का सिलसिला जारी  

Top News view more...

Latest News view more...