Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पंजाब से ज्यादा किसानों के दिल्ली जाने की संभावना, शंभु बॉर्डर पर विशेष निगरानी

Written by  Arvind Kumar -- November 24th 2020 04:33 PM
पंजाब से ज्यादा किसानों के दिल्ली जाने की संभावना, शंभु बॉर्डर पर विशेष निगरानी

पंजाब से ज्यादा किसानों के दिल्ली जाने की संभावना, शंभु बॉर्डर पर विशेष निगरानी

चंडीगढ़। कृषि सुधार कानूनों को लेकर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 26 नवंबर को दिये गये दिल्ली चलो आह्वान के दृष्टिगत हरियाणा सरकार ने हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया है। हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग को सभी आवश्यक कदम उठाने होंगे और सूचनाओं का आदान-प्रदान बेहतर ढंग से करना होगा ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। [caption id="attachment_451986" align="aligncenter" width="700"]Shambhu Border पंजाब से ज्यादा किसानों के दिल्ली जाने की संभावना, शंभु बार्डर पर विशेष निगरानी[/caption] इसी प्रकार, पीने के पानी, मेडिकल किट, बिजली, टेंट व अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं का वैकल्पिक प्रबंध करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा जिलों से समन्वय स्थापित करने के लिए कंट्रोल रूम बनाये जाएं । उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों द्वारा मंडलायुक्तों एवं रेंज पुलिस महानिरीक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करने एवं मिनिट-टू-मिनिट जानकारी गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा मुख्य सचिव कार्यालय में दी जाए। यह भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए भाजपा-जजपा सरकार जिम्मेदार: सैलजा [caption id="attachment_451985" align="aligncenter" width="700"]Shambhu Border पंजाब से ज्यादा किसानों के दिल्ली जाने की संभावना, शंभु बार्डर पर विशेष निगरानी (File Photo)[/caption] उन्होंने कहा कि पंजाब से ज्यादा किसानों के दिल्ली जाने की संभावना है ऐसे में शंभु बार्डर पर विशेष निगरानी रखनी होगी। इसके अलावा घरौंडा, मुंढाल जहां पर अधिक किसानों के एकत्रित होने की संभावना है वहां अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाये। उन्होंने अन्य राज्यों से हरियाणा में आ रहे राजमार्गों पर बहुपरतीय बैरिकेटिंग करने के भी निर्देश दिये। यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस हिमाचल: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू मुख्य सचिव ने कहा कि पांच राष्ट्रीय राजमार्ग, जो हरियाणा से दिल्ली की ओर जाते हैं, पर पैट्रोलिंग बढ़ानी होगी ताकि आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही बाधित न हो । इसके अलावा, सडकों के अवरूद्ध होने पर यातायात के लिए वैकल्पिक सडक़ों पर मोडऩे की भी व्यवस्था की जाये ताकि यात्रियों एवं जनता को असुविधा न हो। सभी पुलिस अधिकारी जिलों में मौजूद रहें। जहां-जहां किसान एकत्रित होंगे वहां कार्यकारी मजिस्ट्रेट तैनात किये जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस बल के साथ राजमार्गों पर एंबुलेंस , डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैनात करें। उन्होंने कहा कि जिलों में स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटियां लगाई जायें ताकि आपात स्थिति में उनकी मदद ली जा सके। [caption id="attachment_451987" align="aligncenter" width="700"]Shambhu Border पंजाब से ज्यादा किसानों के दिल्ली जाने की संभावना, शंभु बार्डर पर विशेष निगरानी[/caption] बैठक में विजयवर्धन ने सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न प्रचार एवं प्रसार माध्यमों के जरिए आमजन को किसानों के दिल्ली चलो आह्वान के दौरान सजग व सुरक्षित रहने हेतु जागरूक करें। उन्होने आमजन से अनुरोध किया कि बहुत ही आवश्यक कार्य न हो तो वे दिनांक 25 नवंबर एवं 26 नवंबर को बाहर जाने से बचें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।


Top News view more...

Latest News view more...