Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

पुलिस ने तीन बुलेट का काटा 69 हजार का चालान, बाद में किया इंपाउंड

Written by  Arvind Kumar -- February 20th 2020 02:02 PM
पुलिस ने तीन बुलेट का काटा 69 हजार का चालान, बाद में किया इंपाउंड

पुलिस ने तीन बुलेट का काटा 69 हजार का चालान, बाद में किया इंपाउंड

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद के रतिया इलाके में आज ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बुलेट पर पटाखे बजाने वाले युवकों पर शिकंजा कसा गया। ट्रैफिक पुलिस ने रतिया इलाके में तीन बुलेट मोटरसाइकिल का 69 हजार का चालान किया गया और मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर लिया गया। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एक मोटरसाइकिल का साढ़े 17 हजार, दूसरे का साढ़े 34 हजार और तीसरे का 17 हजार रुपए का चालान काटा गया है। [caption id="attachment_390184" align="aligncenter" width="700"]Fatehabad Police issued traffic challan to three bullet rider पुलिस ने तीन बुलेट का काटा 69 हजार का चालान, बाद में किया इंपाउंड[/caption] मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक थाना प्रभारी रामधन सिंह ने बताया कि बुलेट पर पटाखे बजाने के मामले में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसी को लेकर आज रतिया इलाके में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जो युवक बुलेट पर पटाखे बजा रहे थे, उनके चालान कर मोटरसाइकिल इंपाउंड किए गए हैं। [caption id="attachment_390185" align="aligncenter" width="700"]Fatehabad Police issued traffic challan to three bullet rider पुलिस ने तीन बुलेट का काटा 69 हजार का चालान, बाद में किया इंपाउंड[/caption] वहीं कुछ बुलेट मोटरसाइकिल पर जो अलग तरीके के साइलेंसर लगे हुए थे उन्हें बदलावया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार अभियान जारी रहेगा और जो भी युवक ट्रैफिक पुलिस की पकड़ में आएगा उसे नहीं बख्शा जाएगा। यह भी पढ़ेंफिर तय समय सीमा पर पूरा नहीं हो पाएगा खरड़ फ्लाईओवर का काम ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...