Sun, Dec 7, 2025
Whatsapp

जूता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दिल्ली से मंगवाई गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- July 16th 2022 04:01 PM
जूता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दिल्ली से मंगवाई गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

जूता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दिल्ली से मंगवाई गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

बहादुरगढ़/प्रदीप धनखड़: जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। आग फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। मामला बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र-2 में स्थित चरण पादुका नाम की फैक्ट्री का है। यहां लंच टाइम के समय अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री के भवन की तीनों मंजिलें आग की चपेट में आ गई। फैक्ट्री के अंदर ज्वलनशील केमिकल, रबड़ और पीवीसी मैटेरियल होने के कारण आग ज्यादा तेजी से फैली है। आग इतनी भयानक थी कि आग से उठने वाला धुआं आसमान में छाया हुआ दिखाई दिया। फायर ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही झज्जर, बहादुरगढ़ और सापला समेत देश की राजधानी दिल्ली से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। फैक्ट्री के चारों तरफ से पानी डालकर आग बुझाने का काम किया जा रहा है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर हाई फ्लेमेबल मैटेरियल होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिस समय आग लगी उस समय अधिकांश श्रमिक फैक्ट्री से बाहर आ चुके थे। सिर्फ एक श्रमिक की फैक्ट्री के अंदर आग में घिरा हुआ था। जिसे बचाने के लिए जब फायर टेंडरों ने लैडर लगाई तो उससे पहले ही वह नीचे कूद गया। जिसे लोगों ने बचा लिया। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। आग इतनी भीषण है कि आसपास की फैक्ट्रियों सभी श्रमिकों को बाहर निकलने के आदेश जारी किए गए हैं। मौके पर एसडीएम भूपेंद्र सिंह समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK