Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

जामिया में फिर चली गोली, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

Written by  Arvind Kumar -- February 03rd 2020 12:00 PM -- Updated: February 03rd 2020 12:02 PM
जामिया में फिर चली गोली, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

जामिया में फिर चली गोली, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर रविवार रात फिर से गोलीबारी हुई! दो बदमाशों के कथित गोलीबारी करने की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जामिया समन्वय समिति की ओर से कहा गया कि प्रदर्शन स्थल से चंद कदमों की दूरी पर गेट नंबर पांच पर रात 12 बजे स्कूटी पर सवार दो लोग हवा में गोली चलाकर फरार हो गए। [caption id="attachment_386028" align="aligncenter" width="700"]Firing Near Jamia Millia Islamia University जामिया में फिर चली गोली, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला[/caption] इस घटना के बाद सैकड़ों छात्रों ने जामिया नगर पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 और सशस्त्र अधिनियम के सेक्‍शन 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छात्र थाने के पास से हटे।

बता दें कि इससे पहले भी 30 जनवरी को दिनदहाड़े पुलिस सुरक्षा के बीच एक शख्स ने गोली चलाई थी जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। इसी तरह शनिवार को शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से थोड़ी दूर पर एक शख्स ने हवा में गोलियां चलाई। यह भी पढ़ेंउपनिदेशक कृषि घूस लेते गिरफ्तार, पांच दिन के रिमांड पर भेजा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...