ओमिक्रोन वेरियंट से पहली मौत, वैज्ञानिकों की चेतावनी करना पड़ सकता है बड़ी लहर का सामना
नेशनल डेस्क: दो सालों तक लगातार कोरोना की मार झेलने के बाद अब दुनिया कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ((New corona Strain Omicron) की चपेट में है। कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज की आज ब्रिटेन में मौत हो गई। इस वेरिएंट से मौत का यह दुनिया में पहला मामला है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि ब्रिटेन में तेजी से ओमिक्रोन का मामल बढ़ रहा है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन ओमिक्रोन की बड़ी लहर का सामना कर सकता है भारत जैसे घनी आबादी वाले देश के लिए एक्सपर्ट इसे बड़ा खतरा मान रहे हैं। साउथ अफ्रीकन DSI-NRF सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एपिडेमायोलॉजिकल मॉडलिंग एंड एनालिसिस (SACEMA) की डायरेक्टर जूलियत पुलियम ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के भारत में तेजी से फैलने का दावा किया है। एक इंटरव्यू में पुलियम ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत में हॉस्पिटल प्लानिंग से जुड़े मामलों के लिए तैयार रहना समझदारी भरा कदम होगा। पुलियम ने कहा कि ओमिक्रॉन पहले संक्रमित हो चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इसका ट्रांसमिशन रेट पिछले सभी वैरिएंट से बहुत ज्यादा है। शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके लोग भी नए वैरिएंट से नहीं बच पा रहे हैं। ओमिक्रोने वेरियंट को डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाली यात्रियों को बैन कर दिया है। WHO ने इस वेरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ की कैटेगरी में डाल दिया था। सबसे ज्यादा अफ्रीकी देश इसकी चपेच में हैं। सबसे पहले ये वेरियंट साउथ अफ्रीका में पाया गया था। इस वेरियंट पर कोरोना वैक्सीन का असर होगा या नहीं इस पर शोध जारी है।