Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

अमेरिका ने इन पांच भारतीय बाजारों को बताया कुख्यात, इंडियामार्ट और पालिका बाजार भी शामिल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 19th 2022 04:16 PM
अमेरिका ने इन पांच भारतीय बाजारों को बताया कुख्यात, इंडियामार्ट और पालिका बाजार भी शामिल

अमेरिका ने इन पांच भारतीय बाजारों को बताया कुख्यात, इंडियामार्ट और पालिका बाजार भी शामिल

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ने दुनिया के कुख्यात बाजारों की ताजा लिस्ट में भारत की लोकप्रिय ई कॉमर्स वेबसाइट इंडिया मार्ट को भी शामिल किया है। इसके अलावा इस सूची में पालिका बाजार समेत अन्य चार बाजारों के भी नाम शामिल हैं, जिन्हें अमेरिका की कुख्यात बाजारों वाली लिस्ट में शुमार किया गया है। दिल्ली के पालिका के अलावा इस लिस्ट में मुंबई की हीरा पन्ना, कोलकाता की खिदिरपुर और दिल्ली की है टैंक रोड मार्केट शामिल है। यूएसटीआर ने 2021 की कुख्यात बाजारों की सूची ने दुनिया भर के 42 ऑनलाइन और 35 फिजिकल बाजारों की पहचान की है। जिनके बारे में बताया गया है कि वे पर्याप्त ट्रेडमार्क जालसाजी या कॉपीराइट चोरी में शामिल हैं या इस तरह की सुविधा प्रदान करते हैं। सूची में तीन अन्य भारतीय बाजारों में मुंबई का हीरा पन्ना, कोलकाता का किदरपुर और दिल्ली का टैंक रोड शामिल हैं। five indian market including indiamart and Palika Bazar in us notorious markets list इन बाजारों में बेचे जाने वाले नकली सौंदर्य प्रसाधन से त्वचा की गंभीर समस्याएं, जलन और आंखों की बीमारियां हो सकती हैं। सितंबर 2021 में यहां पर की गई छापेमारी में प्रीमियम घडि़यों के नकली एडिशन बेचने के आरोप में पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया था। यही हाल कोलकाता के किदरपुर का है, जहां पर कथित तौर पर बड़े ब्रांडों के नाम से नकली परिधान और सौंदर्य प्रसाधन बेचे जाते हैं। five indian market including indiamart and Palika Bazar in us notorious markets list कुख्यात बाजारों की सूची में पालिका बाजार भी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का यह भूमिगत बाजार कथित तौर पर नकली मोबाइल एसेसरीज, कास्मेटिक्स, घडि़यां और आइवियर, फुटिवयर की बिक्री के लिए जाना जाता है। यहां खरीदारी करने वालों में बड़ी संख्या छात्रों और युवाओं की है जो सस्ते दामों पर आधुनिक उत्पाद चाहते हैं। दिल्ली का टैंक रोड बाजार भी कथित तौर पर नकली उत्पादों के लिए जाना जाता है। five indian market including indiamart and Palika Bazar in us notorious markets list अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा, "नकली और पायरेटेड सामानों का वैश्विक व्यापार अमेरिकी नवाचार और रचनात्मकता को कमजोर करता है और अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान पहुंचाता है।"


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK