Omicron alert: दिल्ली सरकार का फैसला, कोरोना के सभी संक्रमितों के सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिंयट के मामले लगातार बढ़ रहा हैं। देशभर में ओमिक्रोन (Omicron) के मरीजों की संख्या 150 के पार चली गई है। देश में अब कोरोना वायरस (corona virus) के इस नए वैरिएंट से संक्रमण के कुल 159 मामले हो गए हैं। हर तीन दिन में ओमिक्रोन के केस दो गुना हो रहे हैं। सोमवार को भी दिल्ली में ओमिक्रोन के 6 नए मामले सामने आए हैं।
[caption id="attachment_559191" align="alignnone" width="300"] कॉन्सेप्ट फोटो[/caption]
ओमिक्रॉन (Delhi Omicron) के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब कोरोना के सभी पॉजिटिव केस की दिल्ली सरकार जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) करेगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal) ने सोमवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी। इसी के साथ सीएम सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बूस्टर डोज़ की मंजूरी दी जाए।
[caption id="attachment_559192" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट फोटो[/caption]
दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है हालांकि राहत की बात ये है कि ओमिक्रॉन 12 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16 ओमिक्रॉन के मरीज़ो का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।दिल्ली में सुबह 2 नए मामले LNJP अस्पताल में मिले थे, दोपहर को मैक्स साकेत अस्पताल से 4 और नए केस सामने आए हैं जिनमें ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
[caption id="attachment_558125" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]