हरियाणा में ओमिक्रोन का पांचवा मामला, पिंजौर की युवती पाई गई संक्रमित
पंचकूला: भारत में लगातार ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हरियाणा के पंचकूला में ओमिक्रोन का मामला सामने आया है। पिंजौर की रहने वाली युवती में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। संक्रमित युवती विदेश यात्रा कर लौटी थी। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने मामले की पुष्टि की है। पुष्टि होने के बाद युवती को आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हरियाणा में ओमिक्रोन का ये पांचवा मामला है। इनमें से 2 मरीज पानीपत और एक-एक मरीज करनाल व फरीदाबाद में मिला है। ओमिक्रॉन वेरिएंट वाले 4 मरीजों में से तीन इंग्लैंड, कनाडा और पुर्तगाल से लौटे हैं, जबकि चौथा मरीज इंग्लैंड से लौटी युवती के पिता हैं। हालांकि पानीपत के दोनों केस की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। बता दें कि भारत में ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 17 राज्यों में ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि हुई है। देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 427 हो चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 108 और दिल्ली में 79 हो गए हैं। इस समय कुल 17 राज्य ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद गुजरात और तेलंगाना में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं।