Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

करनाल में बोले सीएम खट्टर, विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं

Written by  Arvind Kumar -- March 01st 2020 05:50 PM
करनाल में बोले सीएम खट्टर, विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं

करनाल में बोले सीएम खट्टर, विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब प्रदेश में पंचायती राज संस्थाएं व नगर पालिका स्वयं विकास कार्य करवा सकेंगी इसके लिए हर विधानसभा में 80 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और विकास के लिए धन की कोई कमी नही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल विधानसभा क्षेत्र के गांव काछवा के नवनिर्मित सामुदायिक केन्द्र से पुण्डरक, काछवा व डबरी गांव के लिए करीब 3 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए सामुदायिक केन्द्रों के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हर विधानसभा में प्रति वर्ष विकास कार्यों के लिए 80 करोड़ रुपये देगी। इस राशि में से गांव के लोगों को सरपंच की अध्यक्षता में योजना बनानी होगी कि कौन से काम को कैसे करना है और किसको प्राथमिकता देनी है? अब गांव का विकास पंचायत करेगी और शहरों का विकास नगर निगम व नगर पालिका के पार्षद व चेयरमैन करेंगे। शहरों और गांव की सरकार खुद चुने हुए प्रतिनिधि को ग्रामीण व शहर के आम नागरिक के सहयोग से चलानी होगी, तभी विकास को गति मिलेगी। [caption id="attachment_392601" align="aligncenter" width="700"]Govt has no shortage of funds for development says CM Manohar Lal Haryana Chief Minister, Manohar Lal holding mace amidst enthusiastic gathering during at Maharaja Shoorsaini Jayanti Samaroh in Kurukshetra on March 1, 2020.[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों के कार्यों के लिए अलग से सरकार द्वारा बजट दिया जाएगा। सभी लोग साल का बजट बनाएं कि वर्षभर कौन सा विकास करना है, किसे प्राथमिकता देनी है, उसे संज्ञान में लांए, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। यह कार्य नए बजट 1 अप्रैल, 2020 से प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए हमने पंचायतों पर विश्वास किया है। प्रदेश की पंचायत अच्छे से कार्य कर रही हैं। आम आदमी को भी पंचायतों से जुड़कर अपने गांव में विकास कार्यों को गति देनी होगी। यदि कोई पंचायत गलत काम करती है, तो ग्रामीणों को आवाज उठानी होगी। गलत काम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा, विकास के लिए हर पैसे का सदुपयोग हो, इसकी चिंता आम नागरिक को भी होनी जरूरी है। [caption id="attachment_392600" align="aligncenter" width="700"]Govt has no shortage of funds for development says CM Manohar Lal Haryana Chief Minister, Manohar Lal inaugurating Community Center at Dabri in Karnal on March 1, 2020.[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले वर्षों में हमारी सरकार ने सभी शिवधामों को विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि ओर भी कोई शिवधाम पर कार्य होना है, तो उसके लिए भी बजट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह श्मशान घाट को जातिगत में न अपनाए, बल्कि गांव में एक ही श्मशान घाट बनाएं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है, फिर भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को विकास के लिए आपसी तालमेल से धन इकठ्ठा करना चाहिए, जितना धन इकठ्ठा किया जाएगा, उतना ही विकास कार्य के लिए हरियाणा सरकार मेचिंग ग्रांट के रूप में देने के लिए तैयार है। इससे विकास में भी बढ़ौतरी होगी और लोगो का भी विकास के साथ अपनापन नजर आएगा। यह भी पढ़ेंये सेल्फी है कुछ खास, पीएम मोदी ने खुद की शेयर ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...