Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

धीमी रफ्तार से चल रहा शिमला स्मार्ट सिटी का काम, राज्यपाल ने कार्य में तेजी लाने को कहा

Written by  Arvind Kumar -- February 18th 2020 01:01 PM
धीमी रफ्तार से चल रहा शिमला स्मार्ट सिटी का काम, राज्यपाल ने कार्य में तेजी लाने को कहा

धीमी रफ्तार से चल रहा शिमला स्मार्ट सिटी का काम, राज्यपाल ने कार्य में तेजी लाने को कहा

शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिमला स्मार्ट सिटी के काम में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने कहा कि टूटीकंडी रज्जू मार्ग निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि इसे निर्धारित समयवधि के भीतर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए शिमला शहर में पार्किंग क्षेत्र, ई-शौचालय और पार्क आदि विकसित किए जाने चाहिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत सम्पर्क मार्गों को चौड़ा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। [caption id="attachment_389765" align="aligncenter" width="700"]Governor asks to speed up Smart City projects of Shimla town धीमी रफ्तार से चल रहा शिमला स्मार्ट सिटी का काम, राज्यपाल ने कार्य में तेजी लाने को कहा[/caption] दरअसल शिमला नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को शिमला स्मार्ट सिटी परियोजनओं तथा निगम की अन्य गतिविधियों के बारे जानकारी देने पहुंचे थे। इस दौरान अजीत भारद्वाज ने कहा कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण और केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के तुरन्त बाद ही टूटीकंडी रज्जू मार्ग निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। इससे टूटीकंडी से जाखू को रज्जू मार्ग से जोड़ा जा सकेगा, जिससे शहर में वाहनों की आवाजाही कम होगी। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा शहर में 11 ई-शौचालयों का निर्माण किया गया है तथा 20 अन्य प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि ढली, बालूगंज और छोटा शिमला की सड़कों को चौड़ा किया जाएगा और स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 500 करोड़ रुपये लागत की 28 परियोजनाएं कार्यन्वित की जा रही हैं। [caption id="attachment_389764" align="aligncenter" width="700"]Governor asks to speed up Smart City projects of Shimla town धीमी रफ्तार से चल रहा शिमला स्मार्ट सिटी का काम, राज्यपाल ने कार्य में तेजी लाने को कहा[/caption] इस अवसर पर जाखू रज्जू मार्ग प्रबन्धन के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने राज्यपाल को इस परियोजना से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। यह भी पढ़ेंजयराम कैबिनेट के फैसले, आबकारी नीति को स्वीकृति, कई पदों को भरने का निर्णय

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...