Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

सुरजेवाला बोले- ‘‘टिड्डी दल का हमला हो या कोरोना महामारी, मोदी सरकार का समाधान बस ताली और थाली’’

Written by  Arvind Kumar -- June 28th 2020 07:25 PM
सुरजेवाला बोले- ‘‘टिड्डी दल का हमला हो या कोरोना महामारी, मोदी सरकार का समाधान बस ताली और थाली’’

सुरजेवाला बोले- ‘‘टिड्डी दल का हमला हो या कोरोना महामारी, मोदी सरकार का समाधान बस ताली और थाली’’

चंडीगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में टिड्डी दल ने हमला बोल रखा है। अब इस हमले की आँच देश की राजधानी दिल्ली तक भी पहुँच गई है। इन राज्यों के 84 से अधिक जिलों के किसान, खेत खलिहान, पेड़ पौधे व वनस्पति पाकिस्तान से आए टिड्डी दल के हमले से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस टिड्डी दल ने भारत में पहला हमला 11 अप्रैल, 2020 को राजस्थान के गंगानगर में बोला था। मगर दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मोदी सरकार टिड्डी दल के दिल्ली तक हमला करने पर भी नहीं जागी है। बताया जा रहा है कि टिड्डी दल का यह हमला 60 साल बाद देश की राजधानी में हुआ है। सुरजेवाला ने कहा कि यह टिड्डी दल 10 किलोमीटर लंबा और 7 किलोमीटर चौड़ा बताया गया है। टिड्डी दल का यह आक्रमण देश पर लगातार 75 दिनों से जारी है। मगर मोदी सरकार इस हमले का न तो समाधान बताती, न किसानों को सहायता पहुँचाती। लगता है कि सरकार पूरी तरह बेखबर होकर सोई हुई है। किसानों व आम जनता से कहा जा रहा है कि टिड्डी दल के आने पर ‘ताली और थाली’ बजाए। कभी तो देश की निकम्मी सरकार कोरोना माहमारी से निपटने के समाधान के लिए ताली-थाली बजवाती है, तो कभी टिड्डी दल से निपटने के लिए भी यही हल बताती है। क्या सरकार के पास कोई और वैज्ञानिक व तर्कपूर्ण समाधान नहीं बचा? Govt should declare locust attack a natural disaster demands Surjewala कांग्रेस नेता के मुताबिक आज किसानों की दस लाख हेक्टेयर से अधिक टिड्डी दल साफ कर चुका है, मगर देश के किसान को कोई राहत नहीं। राहुल गांधी ने सरकार को बाकायदा आगाह किया, पर कोरोना की तरह ही, टिड्डी दल को रोकने के उपाय करने बारे सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंगी और अब बीमा कंपनियां फसल बीमा योजना में टिड्डी दल से हुए नुकसान का मुआवजा तक देने से इंकार कर रही हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री ने टिड्डी दल के हमले को ‘नैचुरल डिज़ास्टर’ की परिभाषा में शामिल ही नहीं किया। Govt should declare locust attack a natural disaster demands Surjewala सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मांग करती है किः- 1. टिड्डी दल के हमले को भारत सरकार के कृषि विभाग व एनडीएमए द्वारा ‘नैचुरल डिज़ास्टर’ की परिभाषा में शामिल कर फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवज़ा दिया जाए। 2. नष्ट हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर सभी किसानों को ‘विशेष राहत पैकेज’ दिया जाए। 3. 75 दिन से अधिक से खेती, पेड़-पौधे व सब वनस्पतियों पर चल रहे इस आक्रमण का वैज्ञानिक व तर्कसंगत हल निकाला जाए। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...