Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

हरियाणा का 2022-23 का बजट पहली बार विधानसभा समितियों के माध्यम से होगा पारित, 14 मार्च को पेश करेंगी रिपोर्ट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 08th 2022 05:59 PM
हरियाणा का 2022-23 का बजट पहली बार विधानसभा समितियों के माध्यम से होगा पारित, 14 मार्च को पेश करेंगी रिपोर्ट

हरियाणा का 2022-23 का बजट पहली बार विधानसभा समितियों के माध्यम से होगा पारित, 14 मार्च को पेश करेंगी रिपोर्ट

हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वित्तमंत्री के रूप में वर्ष 2022-23 के लिए 1,77,255.99 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने विधानसभा समितियों के माध्यम से लोकसभा की तर्ज पर पारित करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न विषयों पर विधानसभा की आठ समितियों के गठन की घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गये अपने 2.25 घण्टे के बजट अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इन विधानसभा समितियों की घोषणा सदन में की। Haryana budget 2022, assembly committees,Haryana budget, Haryana विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा कमेटी-1 के अध्यक्ष होंगे, जबकि विधायक असीम गोयल कमेटी-2, विधायक गीता भुक्कल कमेटी-3, विधायक ईश्वर सिंह कमेटी-4, विधायक सीमा त्रिखा कमेटी-5, विधायक किरण चौधरी कमेटी-6, विधायक प्रमोद कुमार विज कमेटी-7 तथा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा कमेटी-8 के अध्यक्ष होंगे। कमेटी के अन्य सदस्यों की घोषणा विधानसभा सचिवालय द्वारा आज ही जारी की जाएगी। Haryana CM Manohar Lal Khattar proposes over Rs 1.77 lakh crore state budget बजट सत्र के लिए जारी समयसारिणी अनुसार 9 से 11 फरवरी विधानसभा की कोई बैठक नहीं होगी, जबकि ये तीन सरकारी कार्य दिवस हैं और विधानसभा की गठित ये विधानसभा कमेटियां बजट के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर 14 मार्च को अपनी रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेंगी। ये कमेटियां शनिवार, अवकाश के दिन भी कार्य करेंगी, जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की अधिकृत कार्यवाही में इसे शामिल करने की घोषणा की। Haryana CM Manohar Lal Khattar proposes over Rs 1.77 lakh crore state budget


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK