Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

कांग्रेस के लोग ही करेंगे अपनी पार्टी को खत्म, AAP का अभी हरियाणा में नहीं हुआ जन्म: जेपी दलाल

Written by  Vinod Kumar -- May 03rd 2022 03:20 PM
कांग्रेस के लोग ही करेंगे अपनी पार्टी को खत्म, AAP का अभी हरियाणा में नहीं हुआ जन्म: जेपी दलाल

कांग्रेस के लोग ही करेंगे अपनी पार्टी को खत्म, AAP का अभी हरियाणा में नहीं हुआ जन्म: जेपी दलाल

भिवानी/किशन सिंह: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकार लोगों की समस्याएं सुनीं। जेपी दलाल ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत करने का आदेश दिया। जनता दरबार के बाद कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को कोई और नहीं ब्लकि उसके नेता ही खत्म करेंगे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस को किसी पर आरोप लगाने की बजाय खुद पर चिंतन व मंथन करना चाहिए। [caption id="attachment_630089" align="alignnone" width="700"]Haryana Agriculture Minister, JP Dalal, Congress, Aam Aadmi Party, bjp जेपी दलाल, कृषि मंत्री[/caption] इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। कृषि मंत्री ने कहा कि आप थोथा चना बाजे घना कहावत वाली पार्टी है। जिसका धरातल पर अभी जन्म भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप का ना कोई वोटर है, ना स्पोर्टर और ना ही कोई चर्चा। [caption id="attachment_630091" align="alignnone" width="700"]Haryana Agriculture Minister, JP Dalal, Congress, Aam Aadmi Party, bjp जेपी दलाल, कृषि मंत्री[/caption] कृषि मंत्री ने कहा कि जनता सरकार की नीतियों से खुश हैं। उन्होंने कहा कि हमारा केवल वही लोग विरोध कर रहे हैं जो पैसे के दम पर गरीब बच्चों की मेरिट लूट कर बदलियों का व्यापार करते थे। [caption id="attachment_630093" align="alignnone" width="700"]Haryana Agriculture Minister, JP Dalal, Congress, Aam Aadmi Party, bjp जेपी दलाल, कृषि मंत्री[/caption] जेपी दलाल ने कहा कि मोदी नेतृत्व में कोरोना काल में देश को जो आत्मबल मिला, उसके बाद जनता देश में मोदी व प्रदेश में मनोहरलाल को दोबारा सत्ता का मौक़ा देगी। इसके साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हरियाणा में बढ़ती अपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए अपनी सरकार व प्रशासन को सक्ष्म बताया।


Top News view more...

Latest News view more...